नावकोठी. थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत नावकोठी में बुधवार की रात घर अज्ञात चोरों ने सुनसान घर में घुस कर लाखो रूपये के जेवरात सहित अन्य बहुमूल्य सामान की चोरी की है. घर के मालिक सपरिवार बेगूसराय में रहते हैं. पडोसी ने मोबाइल फोन पर घटना की सूचना दिया कि घर के अंदर से दो बच्चे निकल रहे हैं.सूचना मिलते ही घर के मालिक गणेश गौतम घर पहुंचे.उन्होंने बताया कि जब घर आये तो मेनगेट धक्का मार कर तोड़ा गया तथा चार कमरे में से तीन कमरे का ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर रखे ट्रंक का ताला तोड़कर चोरों ने 20 ग्राम सोने की बाली तथा एक भर गले का चैन तथा 8 हजार रूपये नगद गायब था.दूसरे कमरे से चांदी का बर्तन जिसमें प्लेट,ग्लास,चम्मच आदि को चोरों ने गायब कर दिया. घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई गयी है.कांड संख्या 234/25 अंकित कर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया.इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अमरजीत तिवारी ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि चोरों को पकड़ने में आसानी हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

