25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसटीएफ व के बीच मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी अपराधी को लगी गोली, गिरफ्तार

नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा में मंगलवार को एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में जिले के टाॅप टेन अपराधियों में शामिल रणवीर महतो गोली लगने से घायल हो गया.

प्रतिनिधि, नावकोठी (बेगूसराय) नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा में मंगलवार को एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में जिले के टाॅप टेन अपराधियों में शामिल रणवीर महतो गोली लगने से घायल हो गया. उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. मंगलवार को एसटीएफ ने जब उसकी घेराबंदी की तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. इसके बाद उसके साथ रहे अन्य बदमाश हथियार और कारतूस छोड़कर भाग गये. एसटीएफ ने घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद कर लिया. उसके बाद घायल अपराधी को स्थानीय थाना की पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि नावकोठी के समसा का रहनेवाला अपराधी रणवीर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उस पर नावकोठी थाना में छह, बखरी में दो और डंडारी थाना में एक मामला दर्ज है. समसा मुखिया हेमा मौर्य हत्याकांड में वह आरोपित है. इसके साथ रंगदारी, अवैध हथियार रखना तथा मारपीट के मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि उसने अपना गिरोह बनाया हुआ है और डंडारी, परिहारा, बखरी और नावकोठी थाना क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसकी गिरफ्तारी के बाद फरार हुए अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी मनीष के निर्देश पर बनायी गयीं टीमें जिले के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तारी कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel