22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवानपुर में 603 लोगों के विरुद्ध हुई धारा-107 के तहत कार्रवाई

बिहार विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन दृढ़ संकल्पित है.

भगवानपुर. बिहार विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. इसको लेकर थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों, अपराधियों एवं मादक पदार्थ धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने थाना क्षेत्र के 480 लोगों के विरुद्ध धारा 107, चार लोगों के विरुद्ध सीसीए एवं तीन लोगों के विरुद्ध धारा 129 बीएनएसएल के तहत करवाई करने का प्रस्ताव वरीय अधिकारी को भेजा है. आगे भी वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही क्षेत्र के विभिन्न हिस्से में वाहनों की सघन जांच की जा रही है. वहीं तेयाय ओपी प्रभारी कुमारी निकिता भारती ने बताया कि ओपी क्षेत्र के 123 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत करवाई की गई है. साथ ही तीन लोगों को चिन्हित कर सीसीए की करवाई के लिए अपने वरीय पदाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है. आगे थानाध्यक्ष ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न हिस्से में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. असामाजिक तत्वों के ऊपर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बख्से नहीं जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel