12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपत्ति विवाद में पहली पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर असम पुलिस में तैनात पति की कर दी हत्या

पारिवारिक विवाद में पहली पत्नी ने बेटे व अन्य लोगों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

मंसूरचक. पारिवारिक विवाद में पहली पत्नी ने बेटे व अन्य लोगों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मंसूरचक पंचायत के वार्ड संख्या-14 निवासी स्व जगेश्वर मल्लिक का ज्येष्ठ पुत्र असम पुलिस में पदस्थापित जवान 58 वर्षीय जंगली मल्लिक के रूप में की गयी है. घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपित पहली पत्नी सुमित्रा देवी एवं पुत्र संजय मल्लिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में मृतक के भाई बिरजू मल्लिक ने बताया कि मेरा भाई सोमवार की शाम करीब आठ बजे मंसूरचक बाजार से पगडंडी रास्ते से घर लौट रहे थे. इसी बीच घर से सौ मीटर की दूरी पर पूर्व से घात लगाये अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर अधमरा कर दिया. जब भाई जंगली मल्लिक जोर से चिल्लाने लगे, तो आवाज सुनकर भाई को जान बचाने उनके नजदीक पहुंचा, तब तक हमलावर घटना को अंजाम देकर भाग निकला. देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया. घायल की नाज़ुक हालात को देख कर डॉक्टर ने तुरंत ही सदर अस्पताल बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया, जहां पहुंचते ही डाक्टर ने इलाज के साथ जांच करना शुरू कर दिया. ठीक दो घंटे बाद करीब 12:30 बजे रात में उसकी मौत हो गयी.

सदर अस्पताल से शव घर पहुंचते ही उमड़ी लोगों की भीड़

सदर अस्पताल से शव मंसूरचक पहुंचते ही लोगों की भीड़ शव को देखने उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, असम पुलिस में तैनात जवान जंगली मल्लिक दो शादी किये हुए था. पहली पत्नी से तीन संतान दो पुत्र संजय मल्लिक (21), विशाल मल्लिक (18), पुत्री एक चांद कुमारी (15) वर्ष की है. विगत 17 वर्ष पूर्व से ही पहली पत्नी सुमित्रा देवी अपने पति से अलग होकर किसी अन्य लोग के साथ रहने लगी. स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया पत्नी को पति के साथ रहने के लिए लेकिन पत्नी सुमित्रा पति के साथ नहीं रहने के जिद पर अड़ी रही. विवश होकर जंगली मल्लिक ने दुर्गापुर में दूसरी शादी करीब पंद्रह वर्ष पूर्व करके रहने लगा.

जमीन बनी मौत का कारण

गांव के लोगों के अनुसार मृतक पहली पत्नी सुमित्रा के नाम से घर की जमीन की खरीदारी वर्षों पूर्व जब पत्नी के साथ अच्छा संबंध था, तो की थी. उसी जमीन को पहली पत्नी सुमित्रा देवी बराबर कहती थी कि मेरे नाम की जमीन है, खाली कर दो, जिसे खाली नहीं किया गया. इसी कारण उसकी हत्या कर दी गयी.

मां-बेटे ने हत्या की बात स्वीकारी

घटना के बाद मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार मंसूरचक में उक्त घटना के उदभेदन में जुट गये. इस दौरान थानाध्यक्ष ने पहली पत्नी सुमिंत्रा देवी, पुत्र संजय मल्लिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के क्रम में ही मां-बेटे ने पुलिस के समक्ष जंगली मल्लिक की हत्या करने-करवाने की बात को स्वीकार ली.

पांच दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर पहुंचा था जवान

असम पुलिस में तैनात जंगली मल्लिक पिछले पांच दिन पूर्व छुट्टी लेकर अपने आधार कार्ड में सुधार करवाने घर आया था, लेकिन इसी बीच उसकी हत्या हो गयी. बताया जाता है कि मृतक अपनी दूसरी पत्नी को असम में ही छोड़कर आया था. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी.

घटना की प्रतिनिधियों ने की निंदा

उक्त घटना को लेकर युवा सशक्तीकरण संघ के जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी अमित कुमार गुप्ता, महिला नेत्री रश्मि कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, सरपंच मुर्तजा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो सहित अन्य राजनीतिक दल एवं समाजसेवियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते इसे काफी ही दुखद बताया. उक्त प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से घटना में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel