23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों के बीच विवाद में सनकी ने की फायरिंग, एक जख्मी

थाना क्षेत्र की साहेबपुरकमाल पश्चिम पंचायत में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक सनकी युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दिया, जिससे अफरातफरी मच गयी.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र की साहेबपुरकमाल पश्चिम पंचायत में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक सनकी युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दिया, जिससे अफरातफरी मच गयी. दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गया. गोली की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने घायल युवक को आनन-फानन में उसे पीएचसी ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेगूसराय रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान साहेबपुरकमाल पश्चिम निवासी मो नूर आलम के 30 वर्षीय पुत्र मो इश्तेखार आलम के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार बुधवार को गांव से कुछ दूरी पर बगीचे में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरा युवक दौड़कर घर की ओर गया और घर से हथियार लेकर मोटरसाइकिल से बगीचा पहुंचा और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगा. जब तक लोग रोकने का प्रयास करते, तब तक तीन गोली युवक को लग गयी और वह जमीन पर गिर गया. गोली लगते ही वहां अफरातफरी मच गयी और गोली मारने वाला मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों के अनुसार गोली मारने वाला युवक कंकौल का रहने वाला है और वहां भी उसकी आपराधिक गतिविधि के कारण उसे वहां से भागकर साहेबपुरकमाल गांव स्थित ससुराल में शरण लेना पड़ा और यहां भी उसने आपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिली है लेकिन पीड़ित द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel