मंसूरचक. प्रखंड के नर नारायण सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंसूरचक में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण मशाल एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय आयोजित बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज का संकुल स्तरीय विभिन्न विधाओं का खेल प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाशंकर पंडित, मंच संचालन शिक्षक अनल रुणेश ने किया. कार्यक्रम में पांच विविध स्कूलों के विद्यार्थियों को 5 अलग- अलग खेल एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, साइक्लिंग, वॉलीबॉल में अच्छा प्रदर्शन के लिए छात्रा गरिमा गुप्ता, नंदनी, काजल सहित कुल 74 बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर खेल मंत्री ने सम्मानित किया. खेल मंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुयें कहा कि छात्र -छात्रा के जीवन में जितना महत्वपूर्ण शिक्षा है अब उतना ही महत्वपूर्ण खेल हैं. खेल के विभिन्न विधाओं में राज्य, देश स्तर पर जो खिलाड़ी मेडम ले आयेंगे उनकी सीधी भर्ती बिहार सरकार में कर लिया जायेगा. भर्ती के दौरान किसी भी तरह की कोई भी परीक्षा नहीं ली जाती हैं और न ही लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो छात्र -छात्रा शिक्षा के साथ खेल को पूरी तरह अपना लिया उसका भविष्य उज्वल हैं , उसको कोई रोक नहीं सकता है. समारोह को भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, समाजसेवी पप्पू कुमार साहू, संकुल समन्वयक प्रेमचंद कुमार सहित अन्य ने भी संबोधित करते हुए बच्चों के हौंसले को बढ़ाने का काम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है