18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवाद स्थापित कर क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ करूंगा समाधान : मंत्री

बखरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसपर शत प्रतिशत खड़ा उतरने का हर संभव कोशिश करुंगा. आपकी आबाज को सरकार तक पहुंचाकर ही दम लूगां और तबतक आवाज उठाते रहूंगा.

डंडारी. बखरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसपर शत प्रतिशत खड़ा उतरने का हर संभव कोशिश करुंगा. आपकी आबाज को सरकार तक पहुंचाकर ही दम लूगां और तबतक आवाज उठाते रहूंगा, जबतक आपकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता. ये बातें शनिवार को डंडारी प्रखंड क्षेत्र के दौरे पर आये बखरी विधायक सह सूबे के गन्ना एवं उद्योग मंत्री संजय पासवान ने कही. उन्होंने यह भी कहा कि आपके द्वारा जो मुझे सम्मान दिया जा रहा है, इसे सदैव याद रखुगां. साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान भी करता रहूंगा . इस दौरान मंत्री ने पचरुखी, डंडारी, कल्याणपुर, कटहरी, मोहब्बा, हरदिया, विशनपुर, तेतरी, मोहनपुर आदि गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर समस्याओं से अवगत हुए. वहीं जहां बांक गांव में एक कार्यकर्ता के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और निजी कोष से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी. कटहरी में मजार पर चादरपोशी कर क्षेत्रवासियों के लिए अमन, शांति और खुशहाली की दुआ भी मांगी. इस अवसर पर कटहरी में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. मंजूर आलम ने अपने एनडीए समर्थकों के साथ मंत्री जी का भव्य स्वागत किया . तेतरी गांव में प्रगतिशील किसान रंजीत कुमार झा के घर पहुंचकर खेती-किसानी की भी जानकारी ली. वहीं ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं को गौर से सुना. मंत्री जी ने मेंहा, बलहा, कटरमाला, सुघरन और राजोपुर जाने का भी कार्यक्रम में शामिल होने की बात बताई. मौके पर सीओ अनिल कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय टाइगर, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय तांती, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. मंजूर आलम, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, भाजपा जिला प्रवक्ता सुमित कुमार सिंह गुड्डू, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, तेतरी पंचायत के मुखिया आदित्यराज वर्मा, भाजपा महामंत्री लल्लू कुमार, रौशन झा, मुरारी झा, पारस साह, आलोक गौतम, विभिषण सिंह, कुमोद किशोर पोद्दार सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel