29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली विभाग की लापरवाही से मानव बल की मौत, घंटों एसएच 55 जाम

बिजली विभाग की लापरवाही से काम के दौरान एक बिजली विभाग के मानव बल की पोल से गिरकर मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर बेगूसराय रोसड़ा एस एच 55 को जाम कर हंगामा कर रहे हैं.

चेरियाबरियारपुर. बिजली विभाग की लापरवाही से काम के दौरान एक बिजली विभाग के मानव बल की पोल से गिरकर मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर बेगूसराय रोसड़ा एस एच 55 को जाम कर हंगामा कर रहे हैं. दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किल्ली मोहनपुर गांव निवासी स्वर्गीय उमाशंकर सिंह का 31 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार आज शाम वासुदेवपुर चांदपुर में बिजली पोल पर बिजली ठीक करने पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक शटडाउन लेकर राहुल बिजली पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था. लेकिन तभी बिजली आ गई. और वह पोल से झटका खाकर नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को मिली तो स्थानीय लोग और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. और शव को लेकर कोरिया चौक के पास एस एच 55 को जाम कर दिया. करीब 3 घंटे से स्थानीय लोग और परिजन शव के साथ एस एच 55 को जाम कर रखा है. परिजनों का आरोप है कि 3 घंटे जाम के बावजूद बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर और जाम स्थल पर नहीं पहुंचा है. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. और रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोग बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं. ताकि मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिया जा सके. बताया जाता है कि राहुल कुमार 6 माह पहले ही मानव बल में काम शुरू किया था. और आज बिजली विभाग के आदेश पर ही बिजली ठीक करने गया था. जहां वह हादसे का शिकार हो गया. लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ही राहुल की मौत हुई है. लेकिन सड़क जाम करने के बावजूद बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. स्थानीय लोग बिजली विभाग के अधिकारी के आने तक और उचित मुआवजा मिलने तक सड़क जाम करने की बात कर रहे हैं. लगातार जाम की वजह से एस एच 55 पर दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई है. समाचार प्रेषण तक जाम जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel