18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़हरा में बंगाल व मुजफ्फरपुर की घटना के विरुद्ध मानव शृंखला बनाकर किया प्रदर्शन

बरौनी प्रखंड क्षेत्र बारो गढ़हरा मुख्य संपर्क पथ पर शुक्रवार को धार्मिक, राजनितिक एवं सामाजिक संगठनों ने सैकड़ों की संख्या में मानव श्रृंखला बनाकर बंगाल एवं मुजफ्फरपुर की घटना के विरुद्ध प्रदर्शन किया.

बरौनी. बरौनी प्रखंड क्षेत्र बारो गढ़हरा मुख्य संपर्क पथ पर शुक्रवार को धार्मिक, राजनितिक एवं सामाजिक संगठनों ने सैकड़ों की संख्या में मानव श्रृंखला बनाकर बंगाल एवं मुजफ्फरपुर की घटना के विरुद्ध प्रदर्शन किया.अभेदानंद आश्रम बारो के पास सड़क के दोनों तरफ मानव श्रृंखला में खड़े लोगों ने राष्ट्रहित में नारे लगाए और दोनों घटना में शामिल अपराधी को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की. इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला में शामिल हुए. सनातन हिन्दू शेरनी के नेतृत्व में गायत्री परिवार, आर्य समाज बारो, आर्य समाज गढ़हरा सहित कई हिन्दू संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए. इसके पूर्व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर राष्ट्रवादी विचारक जितेंद्र कुमार ने कहा कि बंगलादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है. लोगों पर अत्याचार हो रहा है. इससे देश की शांति व्यवस्था खतरे में है. भारत में बांग्लादेशी मुस्लिमों के घुसपैठ पर रोक लगनी चाहिए. पश्चिम बंगाल और बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला के साथ हुई अत्याचार की घटना की निंदा की गई. एलएनएमयू छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि देश में बढ़ रही परेशानी से लोग आंदोलित हैं. महिला पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आने वाले समय में जन जागरण अभियान चलाया जायेगा. मौके पर माला देवी, किरण देवी, विनोद कुमार सिंह, अशोक प्रसाद, अराधना कुमारी, सृष्टि कुमारी, तन्नु कुमारी, प्रगति कुमारी, शिवानी कुमारी, रविंद कुमार, यशवंत कुमार, राहुल आर्य, सत्यम कुमार, गोविंद आर्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें