बखरी. गोवा में आयोजित डॉ सैमुअल हैनिमैन जयंती सह वर्ल्ड होम्योपैथिक समिट 2025 में बखरी के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अमरजीत कुमार को सम्मानित किया गया.यह सम्मान आयुष मेडिकल एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार मौर्या, केंट होम्योपैथिक लैबोरेटरी के एमडी उत्पल कुमार एवं जेडी कॉलेज की प्राचार्या साक्षी कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया.
गोवा में सम्मान पर लोगों ने दी बधाई
होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अमरजीत ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार, दिल्ली, यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हरियाणा समेत कई राज्यों के होम्योपैथिक चिकित्सक शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सेमिनार में होम्योपैथिक चिकित्सकों ने जटिल बीमारियों पर अपनी-अपनी व्याख्यान दिये हैं. वही होमियोपैथी के क्षेत्र में नवीनतम शोध,वैज्ञानिक उपलब्धियों और इसके भविष्य को लेकर विचार विमर्श किया गया.इधर डा अमरजीत को गोवा में सम्मानित किए जाने पर डा आरके तिवारी, डॉ मनीष,डा कुमार अमित, बीसीएम सुमन कुमार समेत होमियोपैथिक चिकित्सा से जुड़े लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है