22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीरपुर सब्जी मंडी में हाइमास्ट लाइट लगी, अंधेरे से मिलेगी मुक्ति

प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर बाजार स्थित सब्जी मंडी के प्रागण में जिला परिषद क्षेत्र संख्या–15 की योजना से हाई मास्ट लाइट का सफलतापूर्वक अधिष्ठापन किया गया.

वीरपुर. प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर बाजार स्थित सब्जी मंडी के प्रागण में जिला परिषद क्षेत्र संख्या–15 की योजना से हाई मास्ट लाइट का सफलतापूर्वक अधिष्ठापन किया गया. यह महत्वपूर्ण कार्य षष्ठम राज्य वित्त आयोग की लगभग 7,49,000 की राशि से जिला परिषद सदस्या शिल्पी कुमारी की अनुशंसा पर पूरा किया गया है. सब्जी मंडी में लंबे समय से प्रकाश व्यवस्था की कमी के कारण गरीब सब्जी विक्रेताओं और खरीददारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अंधेरे में व्यापार करना विक्रेताओं के लिए मजबूरी बन गया था, वहीं स्थानीय लोगों को रात्रि में आवागमन एवं खरीदारी के दौरान असुविधा और सुरक्षा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. अब हाई मास्ट लाइट लगने से इस समस्या का स्थायी समाधान हो गया है. स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “लंबे समय के बाद बाजार में ऐसी सुविधा उपलब्ध हुई है जो प्रतिदिन हमारे जीवन को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करेगी। रोशनी फैलने से व्यापार, सुरक्षा और लोगों की आवाजाही सभी में बड़ी राहत मिलेगी. सब्जी मंडी एवं आसपास की प्रमुख गलियों में रोशनी की व्यवस्था होने से बाजार का वातावरण सुरक्षित और व्यवस्थित बनेगा. स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए जिला पार्षदशिल्पी कुमारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे वीरपुर बाजार के विकास की दिशा में उठाया गया एक कारगर कदम बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel