8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल को लेकर मुख्य बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

नए साल पर मुख्य बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

बखरी/गढ़पुरा. नए साल पर मुख्य बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि नव वर्ष को लेकर भीड़भाड़ को देखते हुए आगामी एक जनवरी की सुबह 8 से रात 8 बजे बखरी, गढ़पुरा तथा नावकोठी बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि मुख्य बाजार क्षेत्र में गाड़ी लेकर नहीं आए,पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें. इसके साथ ही मुख्य बाजार, उजान बाबा स्थान, हरिगिरिधाम गढ़पुरा में मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इधर बखरी अनुमंडल क्षेत्र की सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल के नाम से प्रख्यात उजान बाबा स्थान में विश्व कल्याण हेतु अखंड रामधुनी का आयोजन किया जाएगा. नव वर्ष के अवसर पर एक बङे मेला का आयोजन आम नागरिकों के लिए किया जाता रहा है.प्रत्येक नए साल के अवसर पर आयोजित इस धार्मिक आयोजन को लेकर सैकङों युवा कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता में लगे हुए हैं. इधर श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मेला परिसर में मीना बाजार,नाव झूला समेत कई प्रकार के झूला लगाया गया है. इसके अलावा बखरी स्थित गौशला, इटवा चौर, भगलू साह ठाकुरवाड़ी,राम जानकी मंदिर जागीर गाछी आदि जगहों की साफ सफाई किया जा रहा है.

नववर्ष के दिन गढ़पुरा-मंझौल पथ पर परिचालन रहेगा बंद

नव वर्ष के अवसर पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सुंदरवन से गढ़पुरा होते हुए मंझौल तक बड़ा वाहन पर प्रतिबंध लगाया गया है. बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि नव वर्ष के अवसर जयमंगला गढ़ मंदिर एवं बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में श्रद्धालुओं की काफी अधिक भीड़ रहती है जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था काफी बदहाल हो जाता है. इसको देखते हुए गढ़पुरा बाजार के तरफ जाने बाले सड़क में भी बड़ी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि अगर कोई विशेष जरूरी काम नही हो तो प्राइवेट गाड़ी का प्रयोगइस दिन नही करेंगे. एसडीएम ने बताया कि हसनपुर की तरफ से आने बाले सभी वाहन सुंदरवन चौक से छौड़ाही, मोकर्री, खोदाबंदपुर, चेरियाबरियारपुर होते हुए मंझौल होते हुए बेगूसराय जायेंगे. वहीं मंझौल से गढ़पुरा आने बाली सड़क पर भी बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. उन्होंने इसके लिए सुंदरवन चौक पर पुलिस पदाधिकारी को भी प्रतियुक्त किया गया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि उपरोक्त नियम का कड़ाई से पालन कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel