13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का किया गया उद्घाटन

प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में 02 अक्टूबर तक चलने वाली स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का विधिवत उद्घाटन उपप्रमुख रंजीत कुमार सिंह ने फीता काट कर किया.

मंसूरचक. प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में 02 अक्टूबर तक चलने वाली स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का विधिवत उद्घाटन उपप्रमुख रंजीत कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. उदघाटन के बाद अस्पताल सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य प्रबंधक सौरभ सुमन ने किया.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनय कुमार ने संबोधित करते हुये कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के निर्देशन में चलाया गया है. इस अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में नि: शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं में सामान्य चिकित्सकीय परामर्श,टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श,गैर संचारी रोग (यथा:ब्लड शुगर, उच्च रक्तचाप इत्यादि),कैंसर, मुख्य स्तन सर्वाइकल की स्क्रीनिंग, अनीमिया की जांच,पोषण माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा. उन्होंनें कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.समारोह को समसा एक पंचायत के मुखिया डा दिनेश कुमार राय,रंजीत कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता,रोगी कल्याण समिति के सदस्य भाजपा नेता कमल किशोर चौधरी गंगा,संजय महतो,एएन एम.सुषमा कुमारी, फार्मासिस्ट उमेश कुमार, लेखापाल राजेश कुमार, लिपिक संजय कुमार,पिंटू कुमार सहित अन्य ने संबोधित करते हुये उक्त अभियान को शत-प्रतिशत पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित करने की बात कही. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 157 में पोषण माह के तहत महिला चौपाल और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो आरती शर्मा ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सरकार के पोषण माह, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार और स्वच्छता पखवाड़ा जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू करना है. इस कार्यक्रम में रसलपुर और दामोदरपुर पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. इसका लक्ष्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. इस अवसर पर पिरामल फेलो आरती शर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली की शपथ दिलाई. इस शपथ के माध्यम से एक स्वस्थ और स्वच्छ जीवनशैली अपनाने पर विस्तृत चर्चाएं की गई. इस दौरान उक्त केंद्र पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रंगोली बना कर सजाया गया, जिससे उत्सव का माहौल बना रहा. उक्त मौके पर पिरामल फाउंडेशन से ज्ञानोदय, दीपक मिश्रा, महिला पर्यवेक्षिका उषा देवी, एएनएम बिंदु कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका, रानी राज, मंजू बर्णवाल, चमन आरा, जयमाला कुमारी, मंजू कुमारी, सुषमा कुमारी सहित दोनों पंचायत के सभी सेविकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel