बखरी. बखरी प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था. इसमें पुरुष नसबंदी पखवारा, मीजल्स-रूबेला उन्मूलन, नियमित टीकाकरण और आगामी पल्स पोलियो प्रोग्राम की तैयारियों पर गहन चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने की. उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने और शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम भावना से काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किये जाएं. विशेष रूप से पल्स पोलियो और मीजल्स-रूबेला उन्मूलन कार्यक्रमों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कोई भी बच्चा या पात्र व्यक्ति इन महत्वपूर्ण सेवाओं से वंचित न रहे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार ने प्रखंड में चल रहे नियमित टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से परिवार नियोजन के स्थायी साधनों के बारे में जानकारी देने की योजना बतायी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुके, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र, डॉ पुष्कर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ नीरज, सीडीपीओ अंजना कुमारी, बीसीएम रतन कुमार, मॉनिटर अम्बर कुमार, पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा, परिवार नियोजन काउंसलर धर्मेंद्र कुमार, लेब टेक्नीशियन कमलेश कुमार, एकाउंटेंट शशिरंजन और अन्य आशा एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

