बरौनी. बरौनी प्रखंड के अमरपुर का एक पाॅलीटेक्निक के छात्र की डूबने से मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. घटना की सूचना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. और मृतक युवक का शव जैसे ही उसके गांव बरौनी प्रखंड के अमरपुर पंचायत वार्ड 11 पहुंचा ग्रामीण और परिजनों की नम आंखों ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया. मृतक के मां पिता और तीन बहन एवं एक भाई का रो रोकर बुरा हाल था. लोग परिजन को संभालने में लगे थे. वहीं जब मॅतक युवक का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तो मानों पूरे गांव में मातमी सन्नाटा सा पसरा था. हर किसी की आंखे नम थी. और हो भी क्यों नहीं एक परिवार के होनहार बेटा जो हमेशा के लिए मौत के गाल में समा गया. मृतक की पहचान बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत पुरब टोल वार्ड 11 निवासी रेलकर्मी मनोज राय का लगभग 18 वर्षीय पुत्र खगड़िया जिला के पहसारा पाॅलीटेक्निक के पांचवें सत्र का छात्र विशाल कुमार के रूप में किया गया है. मृतक चार बहन और दो भाई में बहन से छोटा था. घटना गुरुवार 11 नवंबर की मुंगेर जिला के खड़गपुर थानाक्षेत्र हवेली झील की बतायी जा रही है. मृतक युवक अपने कुछ मित्रों के साथ घुमने गया था इसी क्रम में झील में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डुबने लगा जबतक उसके मित्र या वहां मौजूद तैराक उसे बचाने की कोशिश करते वह डुब चुका था. स्थानीय लोगों की मदद से बेसुध अवस्था में मृतक युवक को झील से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना खड़गपुर हवेली पुलिस ने मृतक के काॅलेज और उसके माता पिता को दिया. वहीं पुलिस ने कानूनी औपचारिकता उपरांत शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक युवक के माता पिता और भाई बहन का रो रोकर बुरा हाल है. अमरपुर गांव के लोगों की आंखे नम है लोग बस यही कह रहे हैं क्या से क्या हो गया.. हे भगवान अनर्थ कयर देलहो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

