Begusarai News : नावकोठी. जल श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं की बैठक हसनपुर बागर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मोहन सहनी ने की, जबकि महासचिव राम बालक सहनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. महासचिव ने कहा कि राज्य की नीतीश कुमार सरकार मछुआरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मछुआरों का मुख्य व्यवसाय मछली पालन और नदियों में मछली पकड़ना है, लेकिन बाढ़ और सुखाड़ जैसी परिस्थितियों में उनका रोजगार बुरी तरह प्रभावित होता है. इसके बावजूद न तो आर्थिक सहायता मिलती है और न ही बीमा की कोई व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि नहर, कावड़ झील और अन्य जलाशयों में गाद भर जाने से जलस्तर लगातार घट रहा है. सरकार की ओर से गाद निकासी या मत्स्य पालन को प्रोत्साहन देने के ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. इससे मछुआरे अपना परंपरागत व्यवसाय छोड़कर दूसरे राज्यों में मजदूरी करने को मजबूर हैं. बैठक में मछुआरों के व्यवसाय को पुनर्जीवित करने, बाढ़-सुखाड़ की स्थिति में उचित मुआवजा देने और प्रभावी योजनाएं लागू करने की मांग की गयी. मौके पर हसनपुर बागर पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अशोक सहनी को अध्यक्ष, मोहन सहनी को सचिव और अर्जुन सहनी को कोषाध्यक्ष चुना गया. बैठक में सूरज सहनी, रंजीत सहनी, रमेश सहनी, अमित कुमार, वकील सहनी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

