बेगूसराय. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों क़े सिलसिले में कांग्रेस पार्टी सांगठनिक तौर पर अपने स्थानीय कील दुरुस्त करने में जुट गयी है. प्रदेश में नये प्रभारी की नियुक्ति क़े साथ ही जिला स्तर पर भी फेरबदल का सिलसिला शुरू हो गया है. इस कड़ी में बेगूसराय जिला कांग्रेस कमेटी में एक बड़ा फेरबदल किया गया है. बेगूसराय महिला जिला कांग्रेस क़े अध्यक्ष पद पर गढ़पुरा प्रखंड महिला अध्यक्ष गायत्री देवी को नियुक्त किया गया है.
सांगठनिक क्षमता से प्रदेश व जिला नेतृत्व को प्रभावित करती रही हैं गायत्री देवी
गायत्री देवी लंबे समय से प्रखंड अध्यक्ष क़े तौर पर अपनी सांगठनिक क्षमता से प्रदेश व जिला नेतृत्व को प्रभावित करती रही है भारत जोड़ो यात्रा जब बेगूसराय में शुरुआत हुई थी तो उसमें भी गायत्री देवी ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया था. जिसका ध्यान नेतृत्व ने अध्यक्ष पद क़े चयन में रखा है. ज्ञात हो क़ि पूर्व में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रही बेगूसराय की सदर विधायक अमिता भूषण ने अपने कार्यकाल में महिला कांग्रेस को सशक्त बनाने में काफी मेहनत की थी और कई नई प्रतिभाओं को मौका दिया था. गायत्री देवी भी उसी पौध की एक कड़ी हैं. राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लाम्बा और प्रदेश अध्यक्ष सर्वत जहां फ़ातिमा इन दिनों सांगठनिक रूप से काफी सक्रिय हैं. जिन्हें पूर्व अध्यक्ष अमिता भूषण जी का भरपूर सहयोग मिल रहा है. गायत्री देवी ने अपने मनोनयन क़े लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी ,राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लाम्बा, बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सर्वत फातिमा, पूर्व विधायक अमिता भूषण क़े साथ साथ जिला कांग्रेस नेतृत्व क़े प्रति आभार प्रकट किया और कहा क़ि नेतृत्व ने उनपर ज़ो भरोसा दिखाया है वो उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने में महिलाओं का अहम भूमिका और सहयोग मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है