बेगूसराय. 02 मई से बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के लिये इवीएम और वी-वीपैट का प्रथम स्तरीय जांच किया जायेगा. सभी पोलिंग पार्टी से अनुरोध किया गया कि बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें ताकि जिलास्तर पर ट्रेंनिग दिय्या जा सके. यह बातें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यालय कक्ष में मान्यताप्राप्त राजनीतिक दल प्रतिनिधियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए डीएम तुषार सिंगला ने कही. डीएम ने बताया कि अब हर जगह पोलिंग पार्टी के साथ बैठक होना है. अब सभी ईआरओ एवं एईआरओ के साथ बैठक किया जायेगा. जिले में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप कोषांग द्वारा लगातार आमलोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया जायेगा.
डीएम ने बैठक कर दिये निर्देश
18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिये अभियान चलाया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव की सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिये पूर्व में ही पांच कोषांगों का गठन भी किया गया है. सभी संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों को सभी कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा किशन कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

