13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व सीएम श्रीबाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया याद

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री एवं आधुनिक बिहार के निर्माता डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के 138 वीं जयंती गढ़पुरा में धूमधाम से मनाया गया.

गढ़पुरा. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री एवं आधुनिक बिहार के निर्माता डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के 138 वीं जयंती गढ़पुरा में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नमक सत्याग्रह स्थल गढ़पुरा के राष्ट्रीय महा सचिव राजीव कुमार ने बताया कि बिहार का प्रथम नमक सत्याग्रह स्थल गढ़पुरा आज भी विकास में पीछे है. हम लोगों को नई पीढ़ी के बच्चे को बताना होगा की श्री बाबू कौन थे उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों को भी बच्चों को समझना होगा. नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंघानिया ने बताया गया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया नहीं होने के कारण यहां का संपूर्ण विकास नहीं हो रहा है इस पर एसडीएम ने अपनी ओर से इस मामले को जिला भूवर्जन पदाधिकारी से बात कर भूमि अधिकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया. नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार ने बताया कि संवेदक के लापरवाही एवं अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज नमक सत्याग्रह स्थल उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग का जाल बिछाने वाले महापुरुष का कर्म स्थली गढपुरा आज आखिर क्यों उपेक्षा का शिकार है. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से एक विकास का खाका तैयार कर इस स्थल को जीर्णोद्धार कर पटल पर रखने का आग्रह किया है जिससे नमक कानून का इतिहास जिंदा रह सके. इस अवसर पर रमेश महतो, मुकेश विक्रम, डोमन महतो समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इससे पूर्व दर्जनों के संख्या में मौजूद लोगों ने ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह स्थल पर श्री बाबू के प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel