बीहट. विदेशी सैलानियों को भारत दर्शन कराने निकला क्रूज शनिवार की सुबह आदि कुंभस्थली सिमरिया गंगा घाट पहुंचा. क्रूज का सफर करते हुए आए यूएसए, यूके, थाइलैंड, फ्रांस के छह सैलानी जब सिमरिया घाट पहुंचे, तो उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गयी. इस मौके मौजूद उनके गाइड दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि भारत दर्शन को निकले सभी विदेशी सैलानियों को आज गंगा के पावन सिमरिया घाट का दर्शन, स्थानीय संस्कृति और लोक जीवन से वाकिफ होने का मौका मिला. सभी ने यहां चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और घाट किनारे लगी दुकानों को देखा.
सैलानियों ने सर्वमंगला आश्रम को देखा
सिमरियाधाम का भ्रमण करने के क्रम में सैलानी सर्वमंगला आश्रम पहुंचे. मेहमानों को सर्वमंगला के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मनजी महाराज द्वारा चंदन का टीका और माला पहना कर परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया. वहीं आश्रम के व्यवस्थापक रवीन्द्र ब्रह्मचारी ने सबों का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उसके उपरांत देवी दर्शन और फिर चौंसठ योगिनी कालीमंदिर का अवलोकन किया. इस मौके पर द्विभाषिया गाइड के माध्यम से स्वामी चिदात्मनजी महाराज द्वारा सिमरिया के पौराणिक व सांस्कृतिक अवधारणा से परिचय कराया गया.वहीं सैलानियों ने सनातन धर्म का उत्थान और इसके उद्येश्य को लेकर जिज्ञासा प्रकट की. स्वामी चिदात्मन जी ने उन्हें इसके बारे में समझाया तो उनके चेहरों पर संतुष्टि के भाव दिखे. सैलानियों में मेकिंग क्रिस्टीना,यूनाइटेड स्टेट, जेम्स एरिक यूनाइटेड किंगडम,मार्टिन लूसी,यूनाइटेड किंगडम,फ्रांसिस आंद्रे मारी,फ्रांस,मार्टिन मैरी सिमोन, फ्रांस,बरबरा मैनर्स थाईलैंड आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है