23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय मे खेलों इंडिया यूथ गेम्स के तहत फुटबॉल मैच के आयोजन की हुई शुरुआत

खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के तहत बेगूसराय जिला अंतर्गत फुटबॉल मैच की शुरुआज आज से हो गयी. पहले दिन सुबह सात बजे यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा एवं बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम बेगूसराय में महिला के ग्रुप ए टीमों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया.

बेगूसराय. खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के तहत बेगूसराय जिला अंतर्गत फुटबॉल मैच की शुरुआज आज से हो गयी. पहले दिन सुबह सात बजे यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा एवं बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम बेगूसराय में महिला के ग्रुप ए टीमों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष, नगर विधायक कुंदन कुमार, नगर निगम महापौर पिंकी देवी एवं अन्य द्वारा सर्वप्रथम बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम पहुंच कर वहां खेल रही दोनों टीमों की खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उत्साह वर्धन किया गया एवं राष्ट्र गान के साथ खेल की शुरुआत की गयी. बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम बेगूसराय में महिला की तमिलनाडु एवं बिहार के टीम में कांटे का मुकाबला हुआ. जिसमें तमिलनाडु की टीम ने बिहार की टीम को एक गोल से हरा दिया. तमिलनाडु की टीम द्वारा 2 गोल दागे गये, जवाब में बिहार की टीम की तरफ से एक गोल दागे गये. तमिलनाडु की ओर से आर प्रेमा ने दो गोल दागे, जबकि बिहार की ओर से निक्की कुमारी ने एक गोल किया. इसके बाद खेल मंत्री, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य द्वारा यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी, तेघड़ा में पहुंच कर महिला के ग्रुप ए की खेल रही दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साह वर्धन किया. : यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा में झारखंड एवं राजस्थान के बीच ग्रुप ए का खेला गया मैच यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा में झारखंड एवं राजस्थान के बीच ग्रुप ए का मैच खेला गया. जिसमें झारखंड की महिला टीम ने राजस्थान को एकतरफा हरा दिया. झारखंड की टीम की तरफ से कुल सात गोल दागे गये, जवाब में राजस्थान की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. झारखंड की तरफ से रीना कुमारी द्वारा चार गोल, बबीता कुमारी द्वारा तीन गोल एवं सब्टिच्यूट की तौर पर आयी रीना टप्पो ने एक गोल किया. राजस्थान की टीम खाता भी नहीं खोल सकी.

इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स हो रहा है. बिहारवासियों और खेल प्रेमियों के लिए यह गर्व का विषय है. राज्य और केंद्र सरकार की जो समझ है, इसका अच्छा असर बिहार में पड़ने जा रहा है. आने वाले दिनों में बिहार खेल के क्षेत्र में दुनिया के मानचित्र पर आगे होगा. खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्यनशील है. सभी पंचायतों में खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है पहले से जो स्टेडियम है, उसमें सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. मौके पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों एवं मैदान में आने वाले दर्शकों के लिए अच्छी व्यवस्था की गयी है. यहां पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक दिन दोनों मैदानों में सुबह सात बजे एवं शाम चार बजे से मैच का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देगी. उन्होंने पूरे जिलावासियों को बढ़-चढ़ कर मैदान में आकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने की अपील की. खेल को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एक्सपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम भी मौजूद रही. ग्राउंड और टेक्निकट स्टॉफ ने पूरी तैयारी के साथ पहले दिन का मैच संपन्न कराया. बताते चले कि 4 मई से 15 मई तक बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम हो रहा है. जिसके तहत बेगूसराय में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने सभी जिला वासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आकर जुटे और अपने जिले में हो रहे खेल के इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel