14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीरपुर में एफएमडी का प्रकोप, पटना की टीम ने बीमार पशुओं का लिया सैंपल

खुरपका–मुंहपका (एफएमडी) रोग से फजिलपुर व मुरादपुर इलाके में लगातार हो रही पशुओं की मौत को लेकर पशुपालन विभाग सक्रिय हो गया है.

वीरपुर. खुरपका–मुंहपका (एफएमडी) रोग से फजिलपुर व मुरादपुर इलाके में लगातार हो रही पशुओं की मौत को लेकर पशुपालन विभाग सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को पटना से आई विशेषज्ञ टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया तथा बीमार कई पशुओं का सैंपल एकत्र किया. जिला पशुपालन पदाधिकारी राकेश कुमार कुमुद ने बताया कि पटना स्थित आईएएचपी की टीम में शोध पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार, कनीय सहायक शोध पदाधिकारी डॉ. असद अयूब, तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार शामिल रहे. टीम ने विभिन्न पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और ब्लड सैंपल, स्किन सैंपल, स्क्रैपिंग स्वाब तथा फीकल सैंपल लेकर प्रयोगशाला जांच हेतु सुरक्षित किया. टीम के अनुसार एफएमडी का वायरस हवा के माध्यम से तेजी से फैल रहा है. यह पिकोनमा वायरस से फैलने वाला संक्रमण है, जिसमें पशुओं के मुंह से लार गिरना, मुंह व पैर में घाव, तथा दूध उत्पादन में भारी कमी जैसी समस्याएं सामने आती हैं. वीरपुर फजिलपुर क्षेत्र के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार ने बताया कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पशुओं के कारण संक्रमण और तेजी से फैल रहा है. उन्होंने पशुपालकों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखें, बथान में सफाई बनाए रखें और तत्काल जानकारी पशु चिकित्सकों को दें. फिलहाल विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. मौके पर डाटा ऑपरेटर नीरज कुमार समेत टीकाकर्मी उपस्थित रहे. ज्ञात हो कि एफएमडी की चपेट में आने से फजिलपुर निवासी अनिल कुमार की एक गाय, उपेंद्र यादव व उमेश यादव की बाछी तथा रिचा सिंह की एक दुधारू गाय सहित क्षेत्र के कई पशुओं की मौत हो चुकी है. वहीं करीब दो सौ से अधिक गाय, भैंस व बकरी इस गंभीर वायरस संक्रमण की चपेट में बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel