20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : साहेबपुरकमाल में बाढ़पीड़ितों का प्रदर्शन, एनएच जाम

रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर गांव के बाढ़पीड़ितों ने सोमवार शाम बाढ़ राहत सहायता की मांग को लेकर एनएच 333B पर एक घंटे तक जाम लगाया.

साहेबपुरकमाल. रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर गांव के बाढ़पीड़ितों ने सोमवार शाम बाढ़ राहत सहायता की मांग को लेकर एनएच 333B पर एक घंटे तक जाम लगाया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर बीडीओ रवि सिन्हा, सीओ संतोष कुमार और थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने पीड़ितों से बातचीत कर उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया. बाढ़पीड़ितों का कहना था कि वे एक सप्ताह से बाढ़ की चपेट में हैं. घरों में पानी घुस जाने से रहने, खाने, पीने और आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है. प्रशासन की ओर से अब तक नाव या भोजन-पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई. उनकी मांगों में सामुदायिक किचेन शुरू करना, गांव आने-जाने के लिए नाव की व्यवस्था, खुले में रह रहे लोगों को पॉलीथिन सीट उपलब्ध कराना, पशु चारा उपलब्ध कराना और बाढ़ सहायता राशि का भुगतान शामिल था. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सामुदायिक किचन शुरू करने, नाव की व्यवस्था करने और पॉलीथिन सीट वितरण का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटा दिया. करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन से मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel