बेगूसराय. बुधवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी. बेगूसराय सदर, मटिहानी, भगवानपुर, बलिया व साहेबपुरकमाल में एक-एक लोगों की मौत हुई है. घटना के बाद इन पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोला बहियार से बुधवार की सुबह करीब नौ बजे फसल देखकर घर वापस लौट रहे एक किसान की मौत ठनका की चपेट में आकर हो गई. इस घटना की खबर जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही कोहराम मच गई. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे और शव को उठाकर उसके पैतृक निवास पर ले गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पूर्व मुखिया त्रिभुवन राय ,पैक्स अध्यक्ष डॉ शंकर शर्मा,पंसस कुंदन कुमार, भाजपा नेता डॉ सीताराम मेहता, सरपंच प्रतिनिधि अवध शर्मा मृतक के आवास पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सूजा पंचायत के वार्ड नम्बर 15 निवासी स्वर्गीय कामो महतो के 51 वर्षीय पुत्र पंकज महतो नित्य दिन की भांति सुबह में अपने खेत फसल देखने जाता था. बुधवार को जब वह कोला बहियार से लौट रहा था उसी दौरान वह ठनका के चपेट में आ गया और पंकज की मौत घटना स्थल पर हो गई. मृतक की पत्नी सुदामा देवी का घर पूरी तरह उजड़ गया.रो-रोकर वह अपना सुधबुध खो दी है. पंकज अपने परिवार का एक मात्र कामाउ सदस्य था. उसे दो पुत्री और दो पुत्र है. अब यह पूर्णतः बेसहारा हो गई. सूचना पाकर मुफस्सिल थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया.
मटिहानी में बुजुर्ग किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मटिहानी. बुधवार की सुबह अपने खेत में काम करने गए बुजुर्ग किसान की मौत वज्रपात से हो गई. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र सिहमा दियारा की है. मृतक की पहचान सिहमा वार्ड नंबर 4 निवासी 79 वर्षीय जनार्दन महतो के रूप में की गयी. पंचायत के मुखिया बमबम कुमार सिंह ने बताया की मृतक के परिजनों नें बताया की मृतक अपने खेत में काम करने दियारा की तरफ गए थे. अचानक मौसम खराब होने के कारण वज्रपात हुई जिससे वे चपेट में आ गए, घटनास्थल ही उनकी मौत हो गई. घंटो बीत जाने के बाद जब वे घर नहीं आए तो परिजनों ने ढूंढते हुए दियारा पहुंचे, जहां मृत अवस्था में वहा पाया. इधर मटिहानी थाना अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बुजुर्ग की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई. ग्रामीणों में शोक का लहर अच्छा गया है.बलिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की हुई मौत
बलिया. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बुधवार की सुबह हुई पहली बारिश में ठनका गिरने से एक 50 वर्षीय किसान की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में दो महिला के भी झुलसकर घायल हो जाने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भगतपुर वार्ड 4 निवासी स्वर्गीय सुखदेव पासवान के पुत्र बीरबल पासवान के रूप में हुई है. जबकि घायल महिला में मृतक की पत्नी जीतनी देवी एवं उसी वार्ड के कारेलाल पासवान की करीब 35 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी के रूप में कराई गयी है. इस संबंध में पंसस मंजू देवी ने बताया कि बीरबल पासवान सुबह खेत से ठेला पर भूसा लेकर घर की ओर जा रहा था. जबकि उसकी पत्नी भी ठेले के पीछे-पीछे आ रही थी. इसी दौरान बारिश के साथ तेज आवाज कर आकाशीय बादल गरजा और ठनका गिरने से किसान की मौत हो गयी. जबकि पत्नी जीतनी देवी एवं पुष्पा देवी बेहोश होकर घटनास्थल पर ही गिर गयी. घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच आनन फानन में तीनों को इलाज के लिये बलिया पीएचसी लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने बीरबल पासवान को मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों महिला का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक बीरबल पासवान को तीन पुत्री एवं एक पुत्र है. जिसमें दो पुत्री एवं पुत्र शादीशुदा है. जबकि एक लड़की कुंवारी है. मौत की खबर सुनते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.साहेबपुरकमाल में 55 वर्षीया महिला की गयी जान
साहेबपुरकमाल. सनहा पश्चिम पंचायत के स्व कालो पासवान की 55 वर्षीया पत्नी इंदिरा देवी की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई.महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.सूचना पाकर पहुंची बलिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.ग्रामीणों ने बताया कि गेंहू कटनी के बाद इंदिरा देवी वुद्धवार की सुबह करीब 8 बजे बलिया थाना क्षेत्र के निरैलीपुर बहियार में गेहूं की बाली चुन रही थी. इसी बीच मौसम खराब हो गया और तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गरजने लगी और अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गई और खेत में ही अचेत होकर गिर गई.आस पास के खेत मे मौजूद लोगों ने घटना की सूचना परिजन को दी.मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में उसे उठाकर बलिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पुत्र जितेन्द्र कुमार ने बलिया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.घटना के बाद मौके पर पहुंचे सनहा पश्चिम पँचायत का मुखिया पूनम देवी , पूर्व प्रमुख मनोज कुमार,पंसस पुष्प कुमार पासवान आदि ने बताया कि मृतका काफी गरीब है और जमीन नहीं होने की वजह से वह दूसरे के खेतों में घूम घूम कर गेंहू की बाली चुनकर जमा कर रही थी और इसमें उसकी जान चली गई. इन जनप्रतिनिधियों ने मृतका के आश्रित को 5 लाख रुपया सहायता राशि देने का मांग सरकार से किया है.भगवानपुर में किशोरी की हुई मौत
भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मानोपुर मुसहरी गांव में बुधवार को अहले सुबह ठनका के चपेट में आ जाने से एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाया गया. मृतक किशोरी की पहचान मानोपुर मुसहरी निवासी रामकुमार सदा की करीब 13 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी के रूप में हुई. वहीं जख्मी व्यक्ति की पहचान राम कुमार सदा की करीब 11 वर्षीय पुत्री आँचल कुमारी, ललन सदा की करीब 12 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी, मानोपुर निवासी रमेश साह की करीब 40 वर्षीय पत्नी संजू देवी व राजकुमार मल्लिक के करीब 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई. ऊक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. मृतक की मां सावित्री देवी अपनी एक पुत्री के मौत व दूसरी पुत्री के गंभीर रूप से जख्मी हो जाने के कारण रोते बिलखते बेसुध हो जाती थी. मृतक अंशु कुमारी दो भाई दो बहन थी. जिसमें दूसरी बहन आँचल कुमारी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के जद्दोजहद से जूझ रही है. बताया जाता है कि बुधवार को अहले सुबह शौच करने के लिए खेत के तरह गई थी. इसी दौरान खेत में ही अचानक ठनका गिर जाने के कारण अंशु की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं एक महिला सहित दो किशोरी व एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों का कहना है कि मानोपुर गांव में बुधवार को तीन जगहों पर ठनका गिरा था, जिसमें मानोपुर चौक के पास तार के पेड़ के ऊपर गिरे ठनका के चपेट में राजकुमार मल्लिक का पुत्र गोलू कुमार आ गया. गोलू फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है. वहीं इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सह मंत्री सुरेंद्र मेहता, मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार, उपमुखिया नीरज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा, लोजपा नेता अनिल पासवान आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए सभी जख्मी व्यक्तियों को जल्द स्वास्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना किया. वहीं मंत्री सुरेंद्र मेहता ने ऊक्त घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मिलने का आश्वासन दिया. इधर इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में एसआई महेश प्रसाद, प्रिया कुमारी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेजते हुए अग्रतर करवाई में जुट गए.मृतकों के परिजनों को दी जायेगी चार-चार लाख की राशि
मंगलवार की रात बेगूसराय जिला अंतर्गत विभिन्न अंचलों में बज्रपात की चपेट में आने से पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है. इस घटना में भगवानपुर, बलिया, साहेबपुर कमाल, मटिहानी एवं बेगूसराय सदर प्रखंड से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. जिला प्रशासन बेगूसराय द्वारा सभी मृत व्यक्तियों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गयी. डीएम के निर्देश पर प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा द्वारा सभी मृत व्यक्तियों को आपदा विभाग से मिलने वाली अनुग्रह अनुदान की राशि चार लाख रूपये की अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. डीएम ने बताया कि इससे मृतक के परिवारों को आर्थिक मदद मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

