14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी स्टेशन पर देश का पहला बारबेक्यू रेल कोच रेस्तरां का डीआरएम ने किया शुभारंभ

बरौनी रेलवे स्टेशन मुख्य टिकट घर के पास अत्याधुनिक सुविधा से लैस लजीज स्वादिष्ट व्यंजन के साथ वातानुकूलित रेल कोच रेस्टोरेंट यात्री एवं आमलोगों की सेवा में उचित राशि पर उपलब्ध है.

बरौनी. बरौनी रेलवे स्टेशन मुख्य टिकट घर के पास अत्याधुनिक सुविधा से लैस लजीज स्वादिष्ट व्यंजन के साथ वातानुकूलित रेल कोच रेस्टोरेंट यात्री एवं आमलोगों की सेवा में उचित राशि पर उपलब्ध है. बरौनी स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को अब खाने की तालाश में स्टेशन परिसर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें मनचाहा शाकाहारी एवं मांसाहारी नाश्ता भोजन की व्यवस्था स्टेशन परिसर में ही मिलेगी. जिसका बुधवार 21 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया. यह एसी कोच रेस्टोरेंट अब यात्रियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी सर्विस देने के लिए उपलब्ध होगी. यह कोच रेस्टोरेंट को बरौनी स्टेशन परिसर के मुख्य टिकट घर के पास बनाया गया है एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह रेल कोच रेस्टोरेंट सीसीटीवी कैमरा से लैश है. जहां 42 लोग एक बार में आराम से बैठकर लजीज खाने का लुत्फ उठा सकेंगे. भारत का पहला बारबेक्यू रेल कोच रेस्तरां पैलेस ऑन व्हील्स के तर्ज पर इसका डिज़ाइन किया गया है. इसमें बारबेक्यू बफ़े लंच, डिनर के तहत 46 व्यंजन का लुफ्त मात्र 499/- प्रति व्यक्ति की दर पर असीमित रूप से उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही यात्री रेस्तरां में भोजन की तैयारी लाइव देख सकते हैं, जिससे ग्राहकों को संतुष्टि मिलेगी कि कैसे स्वच्छ भोजन तैयार किया जा रहा है. इसके अलावे क्यूआर कोड आधारित ऑर्डरिंग सिस्टम एवं यात्री ऐप के माध्यम से भी अपना भोजन ऑर्डर कर सकते हैं. इस रेस्तरां कुल 46 व्यंजन होंगे. बताते चलें कि वाणिज्य विभाग द्वारा बरौनी स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट की निविदा इ-ऑक्शन के माध्यम से की गई की थी. इससे रेलवे को 43 लाख रुपए का राजस्व आयेगा. साथ ही इस रेस्तरां से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 100 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें