Begusarai News : बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के डरहा थान सिंह गांव में जलकर में पानी गिराने को लेकर आपसी विवाद बढ़ गया. शनिवार रात को शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते मारपीट और गोलीबारी में बदल गया. इस घटना में एक पक्ष ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान डरहा थान सिंह निवासी रामविलास महतो के पुत्र विपिन महतो और टुनटुन महतो के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आम लोगों में संतोष का माहौल देखा जा रहा है. वहीं, घटना के बाद गांव में कई राउंड गोलीबारी किये जाने की चर्चा है. स्थानीय लोग इस घटना से भयभीत हैं, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उन्हें भरोसा मिला है कि कानून का शासन कायम रहेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में ऐसे विवादों को रोकने के लिए और अधिक सतर्कता बरती जायेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

