बीहट. बीते दिनों मंझौल में नित्यानंद चौक पर ट्रांसफार्मर में आग लगने और फिर ब्लास्ट होने की घटना की पुनरावृति होते-होते रह गयी. हालांकि तीन-चार दुकानें आग की भेंट चढ़ गये. दरअसल बुधवार की अहले सुबह बीहट चांदनी चौक स्थित ट्रांसफार्मर में तेल रिसने और फिर उसमें आग लगने के कारण उसके नीचे लगी मो लालो की दुकान में आग लग गयी. घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग का दमकल पहुंची तब आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में लगभग 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी.इस घटना के बाद जहां ट्रांसफार्मर भी पूरी तरह से जल गया है वही लोगों को अगले दो दिनों तक इस गर्मी में बिना बिजली के रहना पड़ेगा. इधर इस घटना को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है.विदित हो कि बीहट बाजार में कई ट्रांसफर के नीचे दुकान संचालित हो रहे हैं. खासकर के बीहट पोखर पर लगे दो ट्रांसफमर के नीचे चाय, कपड़े की दुकान, चांदनी चौक पर फल दुकान, कपड़े की दुकान, शहीद रामानुग्रह सिंह कला केन्द्र के पास लगे दुकान से स्थिति बहुत खराब है.खासकर के शहीद रामानुग्रह सिंह द्वारा के पास लगे ट्रांसफार्मर की स्थिति यह है कि जब भी कोई तकनीकी खराबी आती है तो फिर ट्रांसफार्मर को निकालना और चढ़ाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
घटना को लेकर आमलोगों में है आक्रोश
विदित हो कि इस तरह की घटना को लेकर आए दिन बिजली विभाग के द्वारा दुकानदारों को सचेत भी किया जाता रहा है.यहां तक कि दुकानदारों को नोटिस भी किया गया है, लेकिन स्थानीय दुकानदार किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं है.इसके कारण आए दिन ट्रांसफार्मर में या फिर बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट लगने की वजह से दुकानों में भी आग लगती रहती है और विद्युत सेवा बदहाल बनी रहती है.वही जानमाल की भी खतरे की स्थिति बनी रहती है.पूर्व के वर्षों में ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण एक युवक की भी मौत इस कारण हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

