बछवाड़ा.थाना क्षेत्र के बछवाड़ा बाजार स्थित जिला परिषद मार्केट में रविवार की देर रात कपड़े की एक दुकान में आग लग गयी. इस घटना में लगभग 20 लाख रुपये मूल्य का कपड़ा जल कर राख हो गया. आग लगने का कारण बिजली शॉट सर्किट बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दुकानदारों और अग्निशामक दल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से प्रभावित दुकान रुदौली पंचायत के भरौल गांव निवासी पिंकू ईश्वर का पुत्र सुमन कुमार ईश्वर की है. पीड़ित दुकानदार ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर आग लगने की शिकायत की है. सुमन कुमार ने बताया कि रविवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. इसी दौरान आसपास के दुकानदारों ने मोबाइल से सूचना दी कि दुकान में आग लगी है. सूचना मिलते ही वह दुकान पहुंचे, तब तक स्थानीय दुकानदार और अग्निशामक टीम आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आग थमने का नाम नहीं ले रही थी. करीब एक घंटे के बाद तेघड़ा से अग्निशामक वाहन पहुंचा और शटर तोड़कर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. आग में दुकान में रखा रेडीमेड कपड़ा, जींस, पैंट, सर्ट, बच्चों के कपड़े, टी-शर्ट और अन्य सामान जलकर राख हो गये. साथ ही गल्ले में रखा लगभग 1300 रुपये भी आग की चपेट में आ गया. पीड़ित ने आशंका जतायी कि आग दुकान में बिजली के शॉट सर्किट से लगी. घटना की सूचना के बाद सुबह बाजार में लोग जमा हो गये और राख में तब्दील हुए सामान को देखकर पीड़ित को सांत्वना दी. पुलिस ने भी आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोग और दुकानदार आग सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

