12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ राहत सहायता राशि नहीं मिलने के खिलाफ आमरण अनशन शुरू

जिले के शाम्हो प्रखंड के लोग लगभग 60 इिनों से बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन अंचल प्रशासन की मनमानी के खिलाफ अभी तक प्रखंड के अधिकांश लोगों को बाढ़ राहत सहायता राशि नहीं मिल पायी है.

बेगूसराय. जिले के शाम्हो प्रखंड के लोग लगभग 60 इिनों से बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन अंचल प्रशासन की मनमानी के खिलाफ अभी तक प्रखंड के अधिकांश लोगों को बाढ़ राहत सहायता राशि नहीं मिल पायी है. इसी के तहत बाढ़पीड़ितों के हक लिए जिला प्रशासन के खिलाफ आमरण अनशन शुरू कर दिया है. इसमें लगभग 2500 परिवार की आपदा राहत की राशि नहीं दिया गया है. जिसमें शाम्हो जिला परिषद सदस्य अमित कुमार और अकबरपुर बरारी पंचायत समिति सदस्य रविश कुमार अनशन पर हैं. मौके पर प्रतिनिधियों ने कहा कि कि बाढ़ ने हमारी जिंदगी उजाड़ दी, घर-खेत सब डूब गए, लेकिन प्रशासन की ओर से राहत राशि दिया गया है लेकिन आधा अधूरा. प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार भूखे-प्यासे इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं लेकिन प्रशासन और अंचलाधिकारी सूर्यगढ़ा से ही अपना कार्यालय चला रहें है और पीड़ित परिवार का दुख दर्द कोई सुनने वाला नहीं है. पूरा अंचल कार्यालय पिछले 5 अगस्त से लगभग बंद पड़ा हुआ है. अनशनकारियों ने अपनी मांग रखते हुए तत्काल सभी पीड़ित परिवार को बाढ़ राहत राशि का वितरण सुनिश्चित करने की मांग की. अनशनकारियों ने साफ शब्दों में कह दिया कि जब तक सभी पीड़ितों के लिए आपदा राहत की राशि नहीं मिला जाता हम लोग अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे. मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि राजेश सिंह,स्थानीय वार्ड सदस्य, ललन भारती,धीरज कुमार,सज्जन सिंह,भानु कुमार ,जागो देवी,बबीता देवी,सिंटू कुमार, संतोष झा,संजय महतो ,संजय साव,जितेंद्र पासवान ,संतोष कुमार, पंच रामशंकर सिंह ,राम उदय सिंह सामाजिक कार्यकर्ता एवं पीड़ित परिवार सभी ने मिलकर जिला प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel