नावकोठी. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देशन में बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर किसानों और आमजन को जागरूक करने के लिए प्रखंड परिसर सहित कई गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य सर्वेक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करना है. जिससे रैयत अपने जमीन के दस्तावेज सही तरीके से तैयार कर सके. इस के तहत कलाकारों ने अपनी जमीन अपने नाम नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी. नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि खतियान, नक्शा, दस्तावेज, तेरीज, खानापूरी क्या होता है और अगर सर्वेक्षण के बाद दस्तावेजों में कोई त्रुटि रह जाती है तो उसे कैसे सुधारा जा सकता है. सुधार के लिए तीन मौका रैयतों को मिलेगा.
नाटक व गीत के माध्यम से कलाकारों ने किया जागरूक
नाटक एवं गीत के माध्यम से कलाकारों ने भूमि सर्वे के सरल तरीके के संबंध में लोगों को जानकारी दी. मौके पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पंकज यादव, अमीन एहतेशाम नजर, अमित कुमार, प्रेम कुमार, गणेश कुमार, सुनील कुमार, नंदन कुमार, जितेंद्र मौर्य, चंदन कुमार, अनुज आनंद आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है