13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नावकोठी में किसान व शाम्हो में युवक की डूबने से गयी जान

जिले में दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. मौत के बाद दोनाें जगहों पर परिजनों में कोहराम मच गया.

बेगूसराय/नावकोठी. जिले में दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. मौत के बाद दोनाें जगहों पर परिजनों में कोहराम मच गया. नावकाेठी थाना क्षेत्र के पहसारा के एक किसान की ररिऔना के पजरोही पोखर में डूबने से मौत हो गयी. मृतक पहसारा पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 06 के 63 वर्षीय उमाकांत सिंह है. मृतक छोटे भाई प्रखंड प्रमुख अनिता देवी के पति श्याम नंदन सिंह ने बताया कि ररिऔना स्थित डेरा से गाय दूहने के बाद दूध लेकर साइकिल से घर आ रहे थे. शौच करने पोखर के समीप गये थे. बारिश के कारण पैर फिसल कर पोखर में चले गये और उसमें डूब गये. इसकी सूचना डेरा जाने वाले राहगीरों ने दी कि पोखर में उपलाते हुए एक शव को देखा गया है. सूचना पाकर उनके पार्थिव शरीर को उठा कर पहसारा स्थित आवास पर लाया गया.वे अकसर डेरा पर ही रह जाते थे. घर वाले उन्हें डेरा पर ठहर जाने की बात से निश्चिंत थे. पार्थिव शरीर के घर पर आते ही परिजनों की चीत्कार से कोहराम मच गया. पत्नी लुसा देवी सहित अन्य परिजनों के करूण क्रंदन से वातावरण गमगीन हो गया. मृतक सात भाइयों में चौथे नंबर पर थे. घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. खेतीबाड़ी तथा गोपालन ही आजीविका का साधन था. मृतक का इकलौता पुत्र राजकुमार ने बताया कि मेरे सिर पर से पिता का साया उठ गया. मैं अनाथ हो गया. दो शादीशुदा पुत्रियां गुड़िया तथा अंशु भी पिता के निधन की खबर सुनकर पहसारा पहुंच गयी. घटना की सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर कुंदन रजक दलबल के साथ पहुंच कर कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ सिंह उर्फ बुडुल सिंह, यशवंत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, केशव कुमार अनुभव, उपेन्द्र सिंह आदि ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी. वहीं दूसरी ओर जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र के शाम्हो-सूर्यगढ़ा मुख्य पथ के मोइनिया ढाब के समीप बाढ़ के पानी में डृबने से युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान शाम्हो थाना क्षेत्र के सलहा बिदटोली निवासी राजू बिदं के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक शाम्हो से सूर्यगढ़ा बाजार जाने के क्रम में मुख्य सड़क पर पानी की तेज धार के कारण उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में एसडीआरएफ की टीम ने मृत युवक के शव की खोज में जुटी हुई है. सामाचार प्रेषण तक मृत युवक का शव बरामद नहीं हो सका था. परिजन घटनास्थल पर बेसुध पड़े हुए हैं. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि युवक की मौत के बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel