22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीक्षांत समारोह में आठवीं पास छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी डफरपुर में आठवीं कक्षा से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का दीक्षांत समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया.

नावकोठी. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी डफरपुर में आठवीं कक्षा से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का दीक्षांत समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि ईं रंजीत कुमार पमपम एवं हेडमास्टर हर्षवर्धन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. हेडमास्टर हर्षवर्धन कुमार ने कहा की बहुत ही सौभाग्यशाली क्षण है. बच्चे मध्य स्तर के शिक्षा समाप्त करने के पश्चात आगे शिक्षा ग्रहण के लिए यहां से विदा ले रहे हैं. बच्चे को माता-पिता और गुरु का सम्मान हर हमेशा करने सलाह दी. उन्होंने जोर देकर कहा कि उससे बड़ा कोई भगवान दुनिया में नहीं होते हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईं श्री पमपम ने कहा कि आज के युग में मोबाइल पर बच्चे आधारित हो रहे हैं. अच्छा भी है, लेकिन इसके हानियों से सतर्क रहना है. उन्होंने कहा की ऐप बनाने वाले बनोगे या फालतू दृश्य देखने वाले तुम्हें सोचना है. हर हमेशा उच्च लक्ष्य के प्राप्ति के लिए तैयारी करें. अष्टम की छात्रा चंद्रमा कुमारी के द्वारा स्वरचित विदाई गीत की प्रस्तुति हुई. सभी बच्चों को साहित्य एवं उत्तीर्णता प्रमाण पत्र दिया गया. मुकेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की एपीजे अब्दुल कलाम दुनिया के महान व्यक्ति थे, लेकिन उन्होंने भी गुरु का सम्मान कभी नहीं भुला.अतः आप लोगों को गुरु का सम्मान करना चाहिए. सभी बच्चों को शुभकामना दी एवं पुष्प वृष्टि करते हुए विद्यालय से बच्चों की विदाई दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel