बखरी (नगर). बखरी निवासी समाजसेवी सियालखन उच्च विद्यालय, समसा के पूर्व एचएम एवं शिक्षाविद् चतुरानन ठाकुर का निधन बुधवार की अहले सुबह हो गया. वे करीब 90 वर्ष के थे. वे पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. फुटबॉल टीम टाउन क्लब बखरी के सेँटर फारवर्ड खिलाड़ी के रूप में कई पदक एवं शील्ड जीते थे. उन्होंने जालियांवाला बाग, आजादी का दीवाना, सत्य हरिश्चन्द्र, दानवीर कर्ण, कृष्ण सुदामा आदि नाटकों में प्रमुख भूमिका निभाई. वे मैथिल विकास मंच के अध्यक्ष के रूप में वर्षों तक कार्य किए थे. उनका दाह-संस्कार नगर के चन्द्रभागा नदी में किया गया. जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र दिलीप ठाकुर ने उन्हें मुखाग्नि दी. उनके निधन की खबर सुनते ही नगर के उपमुख्य पार्षद ज्ञानती देवी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, प्रिंसिपल सुरेश सहनी,प्रिंस सिंह, मनोरंजन वर्मा, प्राचार्य विश्वनाथ यादव, सुशील अग्रवाल, विनोद शर्मा, बब्लू सिंह, नीरज नवीन, उमानाथ सिंह, रजनीकांत पाठक पप्पू सिंह, सीताराम केसरी आदि ने उनके शव पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

