20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : जिले में सैनिक कल्याण कार्यालय की स्थापना की घोषणा पर पूर्व सैनिकों ने जतायी खुशी

Begusarai News : पूरे बिहार में 12 नये सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने का बिहार सरकार गृह विभाग आरक्षी शाखा सैनिक कल्याण निदेशालय द्वारा संकल्प पत्र जारी हुआ है.

बेगूसराय. पूरे बिहार में 12 नये सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने का बिहार सरकार गृह विभाग आरक्षी शाखा सैनिक कल्याण निदेशालय द्वारा संकल्प पत्र जारी हुआ है. जिसमें बेगूसराय जिला का नाम भी शामिल हैं. इस निर्णय से जिले के पूर्व सैनिकों में हर्ष है. पूर्व सैनिक संघ बेगूसराय के मीडिया प्रभारी भवेश कुमार भारतीय ने बताया कि बेगूसराय के पूर्व सैनिकों का सबसे गंभीर समस्या सोल्जर बोर्ड का जिला में न होना था. पूर्व सैनिक संघ बेगूसराय के अध्यक्ष कैप्टन रामकृष्ण पाठक ने कहा सचिव आलोक कुमार, उपाध्यक्ष अशोक ईश्वर हमारे मीडिया प्रभारी भवेश कुमार कई बार पटना सचिवालय जाकर बेगूसराय में सोल्जर बोर्ड के खुलने की बात को सैनिक कल्याण निदेशालय में प्रभावी तरीके से रखा. इसके पूर्व बिहार विधान सभा में बछवाड़ा विधायक दिवंगत रामदेव राय एवं वर्तमान मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने भी इस मुद्दे को सरकार के सामने रखा था.

सेवानिवृत्त सैनिकों व आश्रितों को मुंगेर का नहीं काटना होगा चक्कर

पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि 21 फरवरी को पूरे बिहार में 12 नये सोल्जर बोर्ड खोलने का अध्यादेश जारी हुआ. जिसमें बेगूसराय के नाम पर बिहार सरकार के गृह मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान किया जो प्रभावी हो गया है. मीडिया प्रभारी भवेश ने बताया बेगूसराय में सोल्जर बोर्ड सैनिक कल्याण कार्यालय की स्थापना से अब बेगूसराय सेवारत एवं सेवानिवृत सैनिकों या उनके आश्रितों को मुंगेर का चक्कर नहीं काटना होगा. सचिव आलोक ने संघ के सभी सदस्यों एवं जिले के पूर्व सैनिकों की ओर से बिहार सरकार गृह विभाग का आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें