चेरियाबरियारपुर. बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के आह्वान पर चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के अर्जुन टोल में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास पर विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों क्रमशः चेरियाबरियारपुर, छौड़ाही व खोदावंदपुर के सभी पंचायत अध्यक्षों, प्रखंड कार्यकरिणी विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्षों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी. इसमें एक बूथ 10 सदस्य बनाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही प्रदेश नेतृत्व के निर्देश को अक्षरशः पालन करने की बात कही गयी. बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह बेगूसराय जिला के संगठन प्रभारी डॉ रामप्रवेश पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि सबसे पहले हम सभी को अपने अपने बूथ पर मजबूत होना है. इसके बाद पंचायत को मजबूत करना है. चाहे वह प्रदेश जिला प्रखंड जहा का भी पार्टी पदाधिकारी हो, बूथ और पंचायत उसके बाद प्रखंड और विधान सभा को मजबूत करना है.
जदयू की विधानसभास्तरीय नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार को जो दाग लगा था. उसको हटाने का काम किया है. तथा अब बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है. शिक्षा स्वास्थ सड़क पुल पुलिया बिजली एवं समाज के हर तबके के लोगो को विकास के केंद्र में लाने के लिए प्रयत्नशील हैं. बड़ी बड़ी सड़कें एवं पुल लाइफ लाइन का काम कर रहे हैं. वहीं जिला अध्यक्ष रुदल राय ने कहा आप लोग जितना संगठन को मजबूत करेंगे. उतने ही आप खूद ताकतवर और मजबूत होंगे. चूंकि संगठन ही सांसद और विधायक बनाते हैं. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं आपस मे मिलकर बूथ कमिटी और पंचायत कमिटी 15 दिन के अंदर बना लें. विधान सभा प्रभारी सुबोध पटेल ने कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का आदेश है कि अपने अपने पंचायत और बूथ पर सभी कार्यकर्ता कमिटी बना लें. हमारे नेता ने जो काम किया है. वो एक समाज मे क्रांति लाने का काम किया है. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि आपलोग जो आज देख रहे हैं. वो 2005 से पहले क्या हाल था. वो किसी से छुपा हुआ नही है. शिक्षा, स्वास्थ, सड़क सब बदहाल था. अस्पताल में डाक्टर नहीं, विद्यालय में शिक्षक नही, सड़क पर गढ्ढे ही गढ्ढे नजर आ रही थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता मे आने के बाद बिहार में खुशहाली आई है. विकास पुरुष नीतीश कुमार के शासन में न्याय के साथ सबका विकास हो रहा है. आज बिहार अव्वल दर्जे के तरफ बढ़ रहा है. चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्लाह ने कहा कि नीतिश कुमार जब से मुख्यमंत्री बने हैं. अल्पसंख्यकों के लिए भी बहुत काम किए. कार्यक्रम अध्यक्षता छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश आजाद तथा संचालन खोदाबंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. कार्यक्रम मे अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष सीता राम ठाकुर, रामशंकर यादव, महेश कुशवाहा, रामविलास सहनी, मकसूद अंसारी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विनीत पसवान, राजीव कुशवाहा, रामपदारथ महतो, प्रमानंद सिंह, अर्जुन कुमार, सचिन कुमार, प्रदीप ठाकुर, उमेश महतो, छोटे लाल सहनी, राजेश कुमार, बबलू राय, कविता देवी तारा देवी शिव कुमार महतो, कारी पंडित, राम चरित्र महतो, अमर जित यादव, अरविंद कुमार सहित सभी पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी के सक्रिय सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

