15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीहट के चांदनी चौक में सड़क से हटाया गया अतिक्रमण

सदर एसडीओ के निर्देश के आलोक में बीहट के चांदनी चौक में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

बीहट. सदर एसडीओ के निर्देश के आलोक में बीहट के चांदनी चौक में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत फोरलेन सड़क के दोनों ओर किये गये अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. हालांकि नोटिस मिलने के बाद से ही कुछ दुकानदारों ने स्वत: अपने सामान को समेटना शुरू कर दिया था. इस दौरान स्थानीय बीहट नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार, लोक स्वच्छता पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सीटी मैनेजर चांदनी कुमारी, स्वच्छता निरीक्षक मो नदीम सहित अन्य नगरकर्मी के साथ बरौनी प्रखंड के राजस्व पदाधिकारी और एफसीआइ थानाध्यक्ष विनीत कुमार दलबल के साथ मौजूद थे. इस कार्रवाई पर स्थानीय निवासी रामकृष्ण ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सही है, लेकिन गरीब दुकानदारों के लिए नगर परिषद प्रशासन को ऑप्शनल व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं फुटकर दुकानदारों ने बीहट नगर परिषद क्षेत्र में वेडिंग जोन बनाने की मांग की,ताकि सभी दुकानें एक जगह लग सकें और बीहट में लगने वाले जाम की समस्या का समाधान हो सके.उन्होंने बताया कि बिहट नगर परिषद बने लगभग चौदह साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक वेडिंग जोन और पार्किंग जैसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है,जिसके कारण जाम की स्थिति लगातार बिगड़ रही थी.वहीं ईओ ने बताया कि अतिक्रमण के कारण लगातार बिहट में जाम की स्थिति बन रही थी.जिला प्रशासन के निर्देश पर बिहट नगर परिषद क्षेत्र में अवैध कब्जा किए गए निर्माण को प्रशासन के बुलडोजर जरिए हटाया गया है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.उन्होंने बताया किकार्रवाई से पहले ही लोगों को जानकारी दी गई थी. कुछ लोगों ने तो खुद से अवैध कब्जा हटा लिया था. लेकिन कुछ लोगों की ओर से कब्जा किया गया है, जिसे हटाया गया है आगे भी पूरे बिहट में यह कार्रवाई जारी रहेगी. एफसीआइ थानाध्यक्ष ने बताया अभियान की सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे. अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे अभियान को व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया गया. प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमों के तहत की जा रही है और किसी को भी मनमाने ढंग से नगर की संपत्ति पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बताते चलें कि अभियान के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने अभियान के दौरान नुक्ताचीनी करने की कोशिश की,लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक न चली.अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बीहट चांदनी चौक को अतिक्रमणमुक्त बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है. आने वाले दिनों में बीहट बाजार में भी इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी.पुलिस और नगर प्रशासन ने बीहट-रिफाइनरी और बीहट बाजार बीचली दुर्गा मंदिर तक घुमकर बाजार के दुकानदारों से अपील की है कि वे स्वयं आगे बढ़कर अवैध निर्माण हटाएं,ताकि किसी प्रकार की सख्त कार्रवाई से बचा जा सके. प्रशासन की इस पहल से शहर को सुचारु यातायात व्यवस्था मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं इस कार्रवाई के बाद फोरलेन के बाद दोनों ओर बाधित सर्विस लेन निर्माण को भी गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel