बेगूसराय. नगर निगम प्रशासन द्वारा हर हर महादेव चौक से पावर हाउस चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
अभियान का नेतृत्व उप नगर आयुक्त ओसामा इब्न मंसूर, नगर प्रबंध राजीव रंजन सिंह, नगर निगम के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार, नगर योजना पर्यवेक्षक अजीत कुमार गोंड, नगर थाना पदाधिकारी आदि कर रहे थे. टीम में दर्जनों निगम कर्मी व पुलिस बल शामिल थे. अभियान में अवैध रूप से मार्ग का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से लगभग 11 हजार की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गयी. साथ ही इस दौरान पांच ठेलागाड़ी व अन्य सामग्री भी जब्त की गयी. एनएच 31 पर लगातार अतिक्रमण जारी है. अतिक्रमण मुक्ति को लेकर निगम प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में यह अभियान संचालित किया गया था. शहर में लगातार जाम की समस्या बन रही है. इससे निजात दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा बार-बार प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद भी अतिक्रमण करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. नगर निगम के पदाधिकारियों ने स्पष्ट स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक मार्गों पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अतिक्रमण हटाओ टीम को देखते ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया.सभी अपने-अपने ठेले, खोमचे को हटाने लगे. इस दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के बीच अफ़रा-तफ़री मची रही. इस अवसर पर दर्जनों पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, ताकि अभियान को शांतिपूर्ण एवं प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सके. प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें. एनएच 31 के मध्य चल रहे एलिवेटेड पुल निर्माण के कारण वाहनों को आवागमन में जेल गेट से लेकर स्टेशन चौक तक जाम से जूझना पड़ता है. इसको लेकर जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा लगातार संयुक्त रूप से मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. लगातार शहर के फुटपाथी दुकानदारों व ठेले खोमचे वालों से भी अपील की जा रही है कि वे लोग सड़क पर आवागमन को बाधित न करें. इसके बावजूद भी लोग अतिक्रमण करने से चूक नहीं रहें हैं
कचहरी रोड में भी आवागमन हो रहा है बाधित
ट्रैफिक चौक से लेकर कचहरी चौक तक लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का कुछ दिन असर दिखा, फिर से लोग सड़क का अतिक्रमण करने लग गये हैं. कचहरी रोड में सड़क के किनारे अवैध तरीके से पार्किंग की लगातार शिकायत इस मार्ग पर देखने को मिल जाती है. कचहरी रोड में सड़क की चौड़ाई काफी होने के बावजूद भी लगभग आधी सड़क को ठेले-खोमचे वाले अतिक्रमण कर संकीर्ण कर देते हैं, जिससे जाम लग जाता है.शहर में आवश्यक वाहनों को प्रवेश करने में होती है परेशानी
शहर में जाम की स्थिति बदतर होती जा रही है. आये दिन शहर के लोग जाम से हलकान हो रहे हैं. जाम के कारण लोगों को समय की बर्बादी के साथ मानसिक परेशानियों से भी गुजरना पड़ रहा है. महाजाम को लेकर नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलता रहता है परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है. प्रशासन जब तक चुस्त रहती है सड़कों पर अतिक्रमण रुकी रहती है. प्रशासन के सुस्त होते फिर हालत बदतर हो जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

