बेगूसराय. शुक्रवार को भी ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक तक सड़कों का अतिक्रमण कर रखे फुटकर दुकानदारों पर नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गयी. ट्रैफिक चौक से आंबेडकर चौक फिर कचहरी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त कर रहे थे. अभियान टीम में नगर निगम के सहायक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह व दर्जनों पुलिस बल व नगर निगम कर्मी शामिल थे. अतिक्रमण हटाने के दौरान उक्त मार्ग पर सड़कों पर ठेले खोमचे लगाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान ट्रैफिक चौक के पास दुकानदारों और अतिक्रमण हटाओ अभियान दल के बीच कुछ कहा-सुनी भी हो गयी, नगर आयुक्त ने दुकानदारों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया.इस दौरान कुछ दुकानदारों के चौकी,स्कूल तराजू आदि जैसे संसाधन भी जब्त किए गए. ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक तक सड़कों का अतिक्रमण करने वाले वैसे अस्थाई दुकानदारों जो सड़क का अतिक्रमण करते पकड़े गये.वैसे दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. लगभग सात हजार से अधिक की राशि जुर्माना की गयी. अभियान कई घंटों तक जारी रहा. सड़क के किनारे अवैध तरीके से पार्किंग की लगातार शिकायत इस मार्ग पर देखने को मिल जाती है.अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध रुप से रेहड़ी खोमचे वाले आनन-फानन में अपने अपने ठेले गाड़ी को सड़कों पर से हटाने लगे.वही कुछ अस्थाई निर्माण को भी निगम प्रशासन द्वारा हटाया गया. कचहरी रोड व एनएच-31 पर घंटों अफरातफरी मची रही. विदित हो कि जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बावजूद फुटकर वेंडर अतिक्रमण करना बंद नहीं कर रहें है. लगातार चेतावनी दी जा रही थी. पऱतु चेतावनी के बावजूद अस्थाई दुकानदार द्वारा सड़कों का अतिक्रमण कर लिया जाता है.अतिक्रमण हटाने का जिस तरह से लगातार अभियान चल रहा है.आवागमन भी कुछ कुछ सहज बनता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

