12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, सड़कें और जमीन हुईं मुक्त

शहर में जिला प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है.

बेगूसराय. शहर में जिला प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. नगर के विभिन्न हिस्सों में चिन्हित अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को आयुर्वेद महाविद्यालय से पनहांस चौक तक एसएच 55 के दोनों तरफ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर बनी दुकानों के छज्जे और कई स्थाई दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया, जिससे सड़कें साफ हुईं और आवागमन सुगम बना. दुकानदारों के अतिक्रमण हटने से जीविका पर असर पड़ा है, लेकिन उनके पुनर्वास की समस्या उतनी गंभीर नहीं मानी जा रही. वहीं, वर्षों से झोंपड़पट्टी में रहने वाले भूमिहीन परिवारों के लिए पुनर्वास एक गंभीर चुनौती बन गयी है. लोहिया नगर गुमटी से लेकर आरओबी के पूर्वी छोर तक बुलडोजर चलने के बाद कई परिवार खुले आकाश के नीचे ठंड में रहने को मजबूर हैं. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन परिवारों के पास आवासीय भूमि या अन्य जीविकोपार्जन का साधन नहीं है, उन्हें पुनर्वास में हर संभव मदद दी जायेगी. ऐसे लोग एसडीओ या सीओ के समक्ष आवेदन देकर नियमानुसार सहायता प्राप्त कर सकते हैं. जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम लगातार शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही है. इससे सड़कें खुलीं और शहर में विकास की संभावनाओं के लिए जमीन भी उपलब्ध हुई. प्रशासन का यह अभियान शहरवासियों के लिए लाभकारी साबित होने के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मददगार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel