बलिया. विगत दिनों बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 में बेगूसराय अंतर्गत 145 साहेबपुरकमाल विधानसभा चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में उत्कृष्ट कार्य, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री तरणिजा के द्वारा साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित मतदान कार्य में लगे कर्मियों को पारितोषित एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. जिससे मतदान कार्य में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य कर्मियों में खुशी देखी गयी. तेघड़ा प्रतिनिधि के अनुसार अनुमंडल अंतर्गत 143 तेघड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 एवं विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों के सम्मान में शनिवार को अटल कलाम भवन तेघड़ा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार द्वारा की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन 2025 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह चुनाव केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति जनता के विश्वास की कसौटी था. उन्होंने कहा कि तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सामूहिक जिम्मेदारी थी, जिसे पूरी निष्ठा के साथ निभाया गया. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए कहा कि घर-घर संपर्क, जागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर-बैनर, ग्राम सभाओं एवं निरंतर संवाद के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ एवं संबंधित कर्मियों ने एक-एक नाम जोड़ने, मतदाता की पात्रता सुनिश्चित करने तथा त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम किया, जिसका सकारात्मक परिणाम मतदान प्रतिशत एवं मतदाता सूची की गुणवत्ता में सुधार के रूप में सामने आया. उन्होंने यह भी कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान अपात्र नामों का विलोपन तथा पात्र मतदाताओं के नाम जोड़कर सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाया गया. इस सतत प्रयास के कारण जेंडर रेशियो में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया और तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र जिला स्तर पर अग्रणी स्थान पर रहा. इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र की रीढ़ है. तेघड़ा एवं बरौनी प्रखंड के सभी बीएलओ, सुपरवाइज़र एवं संबंधित कर्मियों ने जिस अनुशासन और लगन के साथ कार्य किया, उसी का परिणाम है कि विधानसभा आम निर्वाचन 2025 सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. कार्यक्रम में तेघड़ा एवं बरौनी प्रखंड के सभी बीएलओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेघड़ा एवं बरौनी, सीडीपीओ तेघड़ा एवं बरौनी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.इस अवसर पर कार्यालय कर्मी एमामुल हक ने कहा कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, तेघड़ा द्वारा इस प्रकार का सम्मान समारोह आयोजित किया जाना हम सभी कर्मियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अनुकरणीय है. इस सम्मान से हम सभी को अपने कार्य पर गर्व महसूस हुआ है तथा भविष्य में भी हम पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे. समारोह के दौरान सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइज़र, सेक्टर पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

