बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी में शपथ ग्रहण के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया. बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश द्वारा सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप), संजय रायजादा ने इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एएस साहनी का संदेश, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जीआरके मूर्ति ने निदेशक (रिफाइनरी) एवं पाइपलाइनों के अतिरिक्त प्रभार के साथ अरविंद कुमार का संदेश तथा मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), भास्कर हजारिका ने केंद्रीय सतर्कता अधिकारी अनंत कुमार सिंह का संदेश साझा किया. सत्य प्रकाश ने शपथ ग्रहण में सभी कर्मचारियों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सत्यनिष्ठा, अनुशासन और कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एसके सरकार, डिप्टी कमांडेंट (सीआइएसएफ) विजय भागुड़े, आइओओए के सचिव विनोद कुमार, महाप्रबंधक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ डीजीआर कर्मचारी तथा अन्य उपस्थित थे. महाप्रबंधक (सतर्कता) एन राजेश ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, जो 27 अक्तूबर से दो नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम के अंत में आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से सतर्कता जागरूकता रथ को सत्य प्रकाश ने झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ बेगूसराय के ग्रामीण इलाकों के लोगों के बीच भ्रष्टाचार मिटाने और देश को एकजुट होकर आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा. इसकी जानकारी देते हुए बरौनी रिफाइनरी के कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी एक नैतिक और पारदर्शी वातावरण को पोषित करने के लिए संकल्पित है, जहां प्रत्येक कर्मचारी भ्रष्टाचार मुक्त, जिम्मेदार और प्रगतिशील राष्ट्र में योगदान के लिए तत्पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

