16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की पीटकर हत्या के मामले में 11 लोगों को बनाया गया आरोपित

मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के नुरजमापुर वार्ड 6 में पीट-पीटकर युवक की हत्या मामले में 11 लोगों को आरोपित बनाया गया है.

बलिया. मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के नुरजमापुर वार्ड 6 में पीट-पीटकर युवक की हत्या मामले में 11 लोगों को आरोपित बनाया गया है. इस हत्या कांड को लेकर मृतक की मां रंजू देवी के आवेदन पर प्राथमिकी संख्या 534/25 दर्ज की गयी है. इसमें पड़ोस के ही मथुरापुर निवासी नरेश यादव, गौतम यादव, उत्तम यादव, गुंजलि यादव, लालू यादव, सुरेश यादव, बेको यादव, ललन यादव, कमली यादव, कृष्णा यादव एवं सुमित कुमार को नामजद किया गया है. थाना को दिये आवेदन में पीडि़त मां ने बताया गया है कि विगत 2 दिसंबर की संध्या करीब 7 बजे उपरोक्त सभी नामजद आरोपी द्वारा मेरे पुत्र रणवीर यादव को लाठी, डंडा, ईट पत्थर से मारपीट कर हत्या कर दिया गया है. ज्ञात हो कि 2 दिसंबर की रात्रि बच्चों के कारण हुये आपसी विवाद को लेकर आरोपियों के द्वारा पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी. जिसकी सूचना परिजनों ने 3 दिसंबर की सुबह पुलिस को दिया था. घटना की सूचना मिलते हीं डीएसपी साक्षी कुमारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया था. जबकि मारपीट की घटना के बाद परिजनों द्वारा मृतक का इलाज भी नहीं कराया गया था. पुलिस के द्वारा घटनास्थल की एफएसएल टीम द्वारा जांच भी कराई गयी. साथ ही मामले की सभी पहलुओं पर पुलिस के द्वारा गहन छानबीन की जा रही है. ताकि कोई निर्दोष नहीं फंस सके. घटना की प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि मृतक की मां के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही 11 लोगों को आरोपित बनाया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel