तेघड़ा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं. इसी क्रम में बुधवार को सामान्य प्रेक्षक अश्विन अशोक मुदगल सीनियर आईएएस एवं निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने डिस्पैच सेंटर और बज्रगृह रूट पर बनें चेक पोस्ट सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था का स्थल निरीक्षण किया. वहीं चेक पोस्ट और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को एसएसटी ने चेक पोस्ट, वाटिका चौक का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वीडियो निगरानी टीम, फ्लाईंग स्क्वॉड टीम एवं अन्य निर्वाचन कर्मियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. इसके उपरांत प्रेक्षक अशिवन अशोक मुदगल एवं निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने तेघड़ा के बज्रगृह का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान पश्चात ईवीएम की सुरक्षित रख-रखाव व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसी कैमरों की स्थिति, विद्युत आपूर्ति और अग्निशमन प्रबंधों की समीक्षा किया. निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक श्री मुदगल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता और सटीकता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. एसएसटी टीमों को प्रत्येक वाहन की विधिवत जांच करनी चाहिए और किसी भी प्रकार की संदेहास्पद गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में सभी कोषांग पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं. प्रशासन की प्राथमिकता है कि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो. निरीक्षण के दौरान वीडियो सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड, दंडाधिकारीगण, सेक्टर अधिकारी एवं वज्रगृह प्रभारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. सामान्य प्रेक्षक द्वारा की गई इस समीक्षा से निर्वाचन कार्यों में तेजी आई है तथा प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सतर्क एवं सक्रिय मोड में दिखाई दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

