बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र की गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव में सोमवार की सुबह अलाव सेवन के दौरान 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. जानकारी के अनुसार, दीपन महतो की पत्नी दाना देवी घर में अलाव का सेवन कर रही थी. ठंड और तेज सर्द हवा के कारण अलाव का इस्तेमाल किया जा रहा था. अचानक दाना देवी के कपड़ों में आग पकड़ गयी और वह गंभीर रूप से झुलस गयीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बर्न वार्ड में रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि आग पकड़ते ही महिला के दोनों पैर गंभीर रूप से झुलस गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि महिला की हालत गंभीर थी और समय पर अस्पताल पहुंचने से उनकी जान बचायी जा सकी. परिवार और ग्रामीण इस दुर्घटना से स्तब्ध हैं. सदर अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है और चिकित्सक उनकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए हैं. स्थानीय लोग सरकार और प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि बुजुर्गों की सुरक्षा और अलाव सेवन के दौरान सावधानी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

