बछवाड़ा. आजादी की दूसरी लड़ाई शिक्षा को विभिन्न शिक्षा संस्थानों के द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है, शिक्षा के साथ-साथ खेल बहुत ही जरूरी है. शिक्षा और खेल से छात्रों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है. इस तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजित होने से आने वाले पीढ़ी अपने मुकाम को हासिल कर पाएंगे. उक्त बाते प्रखंड क्षेत्र रानी दो पंचायत के शिबूटोल में गुरूवार को संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल स्पोर्ट मिट 2025-26 प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कही. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से छात्रों को आगे बढ़ाया जा रहा है तो निश्चित रुप से आने वाला समय हमारे समाज का होगा, हमारे देश का होगा. हम शिक्षा संस्थानों के शिक्षको से आग्रह करेंगे कि शिक्षा व खेल के साथ साथ राष्ट्र भावना जगाने का काम करें. जिससे छात्र राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझें और आगे बढ़े. वही संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य अजीत कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बदलते परिवेश में हमारे छात्र खेल के मैदान से दुर होते जा रहे हैं और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. जबकि छात्रों के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके और छात्रों के अन्दर टीम भावना जग सके, रानी तीन पंचायत के मुखिया अमरजीत राय ने कहा कि आज खेल के प्रति छात्र जागरुक हो रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के पशु एवं मत्स संसाधन मंत्री सुरेन्द्र मेहता समेत अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया. वहीं स्कूल के छात्रों के द्वारा कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया. खेल प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी खेल से शुरुआत की गयी. खेल के दौरान एलो हाउस व रेड हाउस के बीच रोमांचक मैच खेला गया. खेल के दौरान एलो हाउस को 41 अंक प्राप्त हुआ जबकि रेड हाउस को 39 अंक ही प्राप्त हो सका. इस तरह एलो हाउस को 2 अंक से जीत घोषित किया गया. खेल के दौरान रेफरी के रूप में शिक्षक राजाराम व विशाल मौजूद थे. विद्यालय के डायरेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि एनुअल स्पोर्ट मिट 2025-26 प्रतियोगिता का आयोजन तीन दिनों तक किया जायगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

