12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : जीविका दीदियों के कारण ग्रामीण बिहार की सुधरी है अर्थव्यवस्था : गिरिराज

Begusarai News : बेगूसराय की जीविका दीदियों ने अपने कार्य कुशलता के कारण पूरे भारत में अपना लोहा मनवाया है.

बेगूसराय. बेगूसराय की जीविका दीदियों ने अपने कार्य कुशलता के कारण पूरे भारत में अपना लोहा मनवाया है. आज जीविका दीदियों के कारण ग्रामीण बिहार की अर्थव्यवस्था सुधरी है और विभिन्न बदलावों की वह आधार स्तंभ हैं. उक्त बातें वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के समर्थ परियोजना के तहत प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कहीं. अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीविका दीदी आज मौन क्रांति की ध्वजवाहिका हैं. उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र की बात हो या गैर कृषि क्षेत्र की या फिर पशुपालन की सभी क्षेत्र में दीदियां अपनी उपस्थिति दर्ज करवा लखपति और सुपर लखपति बन रही हैं. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के प्रयास से आने वाले दिनों में बेगूसराय टेक्सटाइल का हब बन जाएगा. सदर प्रखण्ड अंतर्गत पचंबा अवस्थित जीविका दीदी के सिलाई सह प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को समर्थ योजना के तहत प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह, वस्त्र मंत्रालय के सयुंक्त सचिव अजय गुप्ता, सदर विधायक कुंदन कुमार, एमएलसी सर्वेश कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार आदि अतिथियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया.मौके पर नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि इस केंद्र द्वारा प्रशिक्षण भी मिलेगा और नौकरी भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि वस्त्र मंत्रालय का प्रयास है कि आप कामगार नहीं बनें बल्कि आप कंपनी की मालकिन बन जाएं.

केंद्र सरकार की समर्थ परियोजना के तहत प्रशिक्षण केंद्र का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

एमएलसी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि कृषि के बाद टेक्सटाइल क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि बिना बिहार की प्रगति के बिना देश की प्रगति संभव नहीं है. वस्त्र मंत्रालय के सयुंक्त सचिव अजय गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि समर्थ योजना द्वारा जीविका दीदियों का कौशल विकास करते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि उनकी आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हो पाए. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि यह केंद्र नई सोच एवं नई तकनीक का अद्धभुत संगम होगा. मौके पर डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण केंद्र से जीविका दीदियां हुनरमंद बनेंगी एवं उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार ने इसे सराहनीय कदम बताया. आयोजन को साही एक्सपोर्ट के अंजनी कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, प्रशिक्षु सोनी देवी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर बड़ी संख्या में जीविका दीदियां एवं जीविका कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel