23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चालकों से हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग की अपील

अपराध नियंत्रण, यातायात नियम पालन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पूरे अनुमंडल क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

बरौनी. अपराध नियंत्रण, यातायात नियम पालन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पूरे अनुमंडल क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में देर शाम फुलवड़िया थानाक्षेत्र में डीएसपी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एवं फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, एसआइ कुमार अजीत सिंह, उपेंद्र सिंह एवं अन्य पुलिस बल की उपस्थिति में थानाक्षेत्र के वाटिका चौक, मिश्चैया चौक, सिंधिया चौक, तारा अड्डा एवं एनएच 28 बगराहाडीह पर मोटरसाइकिल एवं चार चक्का वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान डीएसपी तेघड़ा ने सभी वाहन चालकों से ट्रेफिक नियम का पूर्णतः पालन करते हुए वाहन चलाने का अपील किया. और कहा आपकी सुरक्षा आपके परिवार की खुशहाली है. इसलिए सर्तकर्ता के साथ यातायात नियम का पूर्ण पालन करते हुए वाहन चलाएं. आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके एवं आपके परिवार के लिए जीवनभर को दुखदायी बना सकता है. लोगों को भी जागरुक करें. इस दौरान उन्होंने दो पहिया वाहन चालक को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालक एवं वाहन में सवार व्यक्ति को अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाने का अपील किया. इस दौरान ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले दो पहिया एवं ट्रिपल लोडिंग मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों को यातायात नियम का पालन नहीं करने के लिए आर्थिक जुर्माना भी किया गया. तैपड़ा डीएसपी डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से क्राइम कंट्रोल के साथ अपराधी के गिरफ्तारी में भी काफी सफलता मिल रही है. वहीं डीएसपी तेघड़ा के नेतृत्व में लगातार पूरे अनुमंडल क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसका साफ असर वाहन चालको के परिचालन पर देखा जा रहा है. इसके साथ ही डीएसपी ने सभी धानाध्यक्ष को लहेरियाकट बाइक, ट्रिपल लीडिंग मोटरसाइकिल सवार एवं हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वाले मोटरसाइकिल सवार युवकों पर सख्त कार्यवाई का निर्देश भी दिया है. वहीं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया. कई चालक राह बदल कर भागते हुए देखे गाए. फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह ने कहा वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थानाक्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जो आगे भी जारी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel