साहेबपुरकमाल. ईंट लदे ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति चालक की मौत हो गई जबकि ऑटो पर सवार दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखचे उड़ गए और एक व्यक्ति गाड़ी के अंदर दब गए. पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर ट्रैक्टर के अंदर फंसे लहूलुहान व्यक्ति को बाहर निकाला और हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टर के उसे मृत घोषित कर दिया.
साहेबपुरकमाल में कुरहा ढाला और बोलबम पेट्रोल पंप के बीच एनएच-31 पर हुआ हादसा
पुलिस ने जख्मी को भी उठाकर इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां वे अचेता अवस्था में इलाजरत हैं. घटना गुरुवार की अहले सुबह कुरहा ढाला और बोलबम पेट्रोल पंप के बीच हाइवे स्थित एनएच 31 यू टर्न कट की है. मृतक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर धबौली गांव निवासी मो अख्तर के लगभग 30 वर्षीय पुत्र मो शाकिर के रूप में हुई है जबकि घायलों में थाना क्षेत्र के चौकी गांव के वार्ड 10 निवासी रासो सदा का लगभग 20 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार एवं रहुआ पंचायत के कीर्तिटोल आहोक घाट वार्ड 3 निवासी बिजेंद्र यादव का 45 वर्षीय पुत्र रामविनय यादव के रूप में हुई है.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के उड़ गये परखचे
जानकारी के अनुसार जख्मी मिथिलेश कुमार उत्तराखंड में रहकर मजदूरी करता है और मोकामा में ट्रेन से उतर कर वह बेगूसराय पहुंचने के बाद ऑटो पर सवार होकर घर लौट रहा था तभी ऑटो और ट्रैक्टर में जोरदार टक्टर हो गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.जबकि मृतक मो साकिर पंचवीर का मूल निवासी है. वह सपरिवार धबौली में रहता था और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. वह किसी कार्यवश गुरुवार को अहले सुबह सीएनजी ऑटो पर सवार होकर रमजानपुर से खगड़िया जा रहा था और दुर्घटना का शिकार हो गया. थाना अध्यक्ष राजीव रंजन के अनुसार ट्रैक्टर को ऑटो ने पीछे से टक्कर मारी है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हुए हैं जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और दोनों वाहन को कब्जे लेकर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है