बेगूसराय. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर प्रशासनिक स्थान एक्शन शुरू हो गया है. शनिवार की सुबह डीएम और एसपी के नेतृत्व में बेगूसराय जेल में छापेमारी की गयी. सुबह से कैदियों के परिजन की भीड़ मुलाकात करने के लिए जुटी थी. सुबह 9:00 बजे मुलाकात की प्रक्रिया शुरू हुई थी कि डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष के नेतृत्व में जिला के सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी के अलावा सैकड़ों पुलिसकर्मी अचानक जेल पहुंच गये. जेल गेट पर डीएम-एसपी के पहुंचते ही अचानक हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तुरंत गेट खोलकर सभी अंदर गये. इसके बाद छापेमारी शुरू कर दी गयी. अंदर में डीएम-एसपी के नेतृत्व में एक-एक कमरे और कैदी की तलाशी ली गयी. इधर, जेल के बाहर बड़ी संख्या में कैदी के परिजन मुलाकात के लिए जुटे रहे. पुलिस अधिकारी के अनुसार छापेमारी में कुछ नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

