बेगूसराय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जीडी कॉलेज के भौतिकी दीर्घा में 700 से अधिक प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं का जिला मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी का बेगूसराय में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया. तत्पश्चात परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भौतिकी दीर्घा में मतदाताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि विकसित बिहार के माध्यम से ही विकसित भारत का निर्माण संभव है. इसीलिए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम बार मत देने वाले मतदाताओं को यह निर्णय लेना है कि वह राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की चिंता करने वाले का हाथ मजबूत करेंगे. इसमें आप सभी की भूमिका सुनिश्चित करनी होगी. आपको समाज के आम मतदाताओं को राज्य हित में मतदान करने हेतु प्रेरित करना होगा. प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज का बिहार अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा है. प्रथम बार मत देने वाले मतदाता बिहार को पुनः उसे दौर में नहीं ले जाएंगे जहां आईएएस आईपीएस की पत्नी भी सुरक्षित नहीं थी , विद्यालय के नाम पर चरवाहा स्कूल चलते थे ,गड्ढे में सड़कें होती थी. आज प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ प्रत्येक पंचायत में प्लस टू एवं प्रत्येक प्रखंड में आईटीआई कॉलेज खुला है जो यहां के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

